Credit Cards

Video: 'रोटी सिर्फ भोजन नहीं, हमारी संस्कृति भी है' सड़क पर रोटी फेंकने वाले कार सवार को दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दी नसीहत

X पर किए इस पोस्ट में रेखा गुप्ता ने नागरिकों से सड़कों पर खाना, खास तौर पर रोटी फेंकने से बचने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से आवारा जानवरों को केवल तय स्थानों पर ही खाना खिलाने का भी अनुरोध किया। इस घटन से कुछ दिनों पहले ही उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में गुप्ता के काफिले के सामने मवेशियों के एक झुंड आ गया था, जिसके वजह से उन्हें अपना काफिला रोकना पड़ा

अपडेटेड Apr 12, 2025 पर 8:36 PM
Story continues below Advertisement
Video: 'रोटी सिर्फ भोजन नहीं, हमारी संस्कृति भी है' सड़क पर रोटी फेंकने वाले कार सवार को दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दी नसीहत

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक व्यक्ति से बात करती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो अनुसार, उस शख्स ने अपनी कार से एक रोटी बाहर फेंकी, शायद वो किसी गाय के लिए थी। X पर किए इस पोस्ट में रेखा गुप्ता ने नागरिकों से सड़कों पर खाना, खास तौर पर रोटी फेंकने से बचने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से आवारा जानवरों को केवल तय स्थानों पर ही खाना खिलाने का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आज राजधानी में भ्रमण के दौरान, मैंने देखा कि एक व्यक्ति ने अपनी कार से रोटी सड़क पर फेंकी- संभवतः गाय को खिलाने के उद्देश्य से। मैंने गाड़ी रुकवाई और उस व्यक्ति से आग्रह किया कि कृपया ऐसा दोबारा न करें।"


CM ने लिखा, "रोटी हमारे लिए केवल भोजन नहीं है, वह हमारी संस्कृति, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। सड़क पर रोटी फेंकने से गाय माता और अन्य पशु वहां खाने के लिए आते हैं, जिससे न केवल उनकी जान को खतरा होता है, बल्कि सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है।"

उन्होंने कहा, "अन्न का अपमान नहीं होना चाहिए। अगर आप पशुओं को भोजन कराना चाहते हैं, तो कृपया यह काम किसी गोशाला या निर्धारित जगह पर करें। यह हमारी संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और संस्कारों की पहचान है।"

गुप्ता ने आखिर में लिखा, "मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करती हूं: सड़क पर रोटी या कोई भी भोजन न फेंकें। पशुओं को प्यार से, पर जिम्मेदारी के साथ भोजन कराएं। अपनी संस्कृति का सम्मान करें और अपनी सड़कों को सुरक्षित बनाए रखें।"

इस घटन से कुछ दिनों पहले ही उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में गुप्ता के काफिले के सामने मवेशियों के एक झुंड आ गया था, जिसके वजह से उन्हें अपना काफिला रोकना पड़ा। वह जानवरों को देखने के लिए अपनी कार से बाहर निकलीं और इस मुद्दे पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए और पैदल ही सड़क का चक्कर लगाते हुए देखी गईं। बाद में उनके सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और सुनिश्चित किया कि जानवरों को सुरक्षित तरीके से अलग किया जाए।

Parvesh Verma नालों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे Srinivaspuri

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।