Laxmi Nagar Metro: दिल्‍ली लक्ष्‍मी नगर मेट्रो स्‍टेशन के पास लगी भीषण आग, देखते ही देखते जल गई पूरी दुकान

Laxmi Nagar Metro: अचानक आग लग गई से इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआत में हल्की दिख रही लपटें थोड़ी ही देर में तेज हो गईं और आग पास की दूसरी इमारत तक फैलने लगी। यह इलाका बेहद भीड़भाड़ वाला है, इसलिए स्थिति और गंभीर हो गई

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 7:47 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास आग लग गई।

दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम गेट नंबर 2 के बाहर स्थित एक किताब की  दुकान में अचानक आग भड़क गई। अचानक आग लग गई से इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआत में हल्की दिख रही लपटें थोड़ी ही देर में तेज हो गईं और आग पास की दूसरी इमारत तक फैलने लगी। यह इलाका बेहद भीड़भाड़ वाला है, इसलिए स्थिति और गंभीर हो गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली करवाने के आदेश दिए हैं, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।

आग की सूचना मिलते ही फायर टेंडर दुकान के बाहर तैनात किए गए और आग को फैलने से रोकने की कोशिश शुरू हुई। अधिकारियों ने  बताया कि आग पर काफी नियंत्रण पा लिया गया है. राहत और सुरक्षा उपाय जारी हैं। किसी प्रकार के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। वहीं इस हादसे पर ज्यादा जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी नितिन ने कहा कि, "सूचना मिलते ही चार दमकल गाड़ियां तुरंत भेजी गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।"


खबर अपडेट हो रही है...

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।