दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम गेट नंबर 2 के बाहर स्थित एक किताब की दुकान में अचानक आग भड़क गई। अचानक आग लग गई से इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआत में हल्की दिख रही लपटें थोड़ी ही देर में तेज हो गईं और आग पास की दूसरी इमारत तक फैलने लगी। यह इलाका बेहद भीड़भाड़ वाला है, इसलिए स्थिति और गंभीर हो गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली करवाने के आदेश दिए हैं, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।
