Delhi Fire News: दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदे पिता और 2 बच्चों की दर्दनाक मौत

Delhi Fire News: सोमवार (10 जून) सुबह दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में शबद अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। आग की खबर मिलते ही आठ दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर कर्मी फिलहाल आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वीडियो मीडिया पर सामने आए वीडियो में आग की तेज लपटे दिखाई दे रही हैं। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Fire Video: दिल्ली के द्वारिका में एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है। घबराकर कुछ लोग इससे कूद गए

Delhi Fire Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है। आगजनी के बाद जान बचाने के लिए घबराकर कई लोग बिल्डिंग से कूद गए। इस आगजनी में 2 बच्चे और पिता की बालकनी से कूदकर दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार (10 जून) सुबह द्वारका सेक्टर 13 में शबद अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। आग की खबर मिलते ही आठ दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं।

फायर कर्मी फिलहाल आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वीडियो मीडिया पर सामने आए वीडियो में आग की तेज लपटे दिखाई दे रही हैं। साथ ही धुंए का गुबार भी दिखाई दे रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली के द्वारका इलाके में सातवीं मंजिल के अपार्टमेंट में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली फायर सर्विसेज ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "द्वारका में एक अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं। दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"


दिल्ली के द्वारका में बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगी है। एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक, किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग द्वारका सेक्टर-13 में सबद अपार्टमेंट नामक एक रिहायशी इमारत में लगी। अगर कोई फंसा हुआ है तो उसे बचाने के लिए दमकल विभाग ने स्काई लिफ्ट तैनात की है।

ग्राउंड से ली गई तस्वीरों में एक घर में आग लगी हुई दिखाई दे रही है, जिसकी खिड़कियों से आग की लपटें निकल रही हैं। दूसरे वीडियो में धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है। घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है।

इससे एक दिन पहले उत्तर पूर्व दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में एक मकान में ई-रिक्शा चार्जिंग केंद्र पर आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि श्मशान वाली गली में एक मकान के भूतल पर आग लगी थी, जहां ई-रिक्शा को चार्ज किया जा रहा था। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "घटनास्थल पर दो लोग मृत पाए गए। उनकी पहचान शशि (25) और बल्लू (55) के रूप में हुई है। शशि उसी मकान में रहता था, जबकि बल्लू बेघर था और घटना के दौरान वहीं मौजूद था।"

पुलिस ने बताया कि शशि उस मकान में अपने माता-पिता और तीन भाइयों के साथ रहता था। पुलिस के स्थानीय बीट कर्मी ने मीरा देवी नामक महिला को बचाया। इस घटना में दो ई-रिक्शा पूरी तरह से जल गये। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर ताहिरपुर की कोड़ी कॉलोनी से आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

इससे पहले, मई में यहां शाहदरा के राम नगर इलाके में एक ई-रिक्शा चार्जिंग और पार्किंग केंद्र में आग लगने पर दो किशोरों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। इसके अलावा, दिल्ली के शाहदरा में एक अवैध चार्जिंग केंद्र पर चार्ज किए जा रहे ई-रिक्शा में आग लगने से दो बच्चों समेत एक परिवार के छह लोग झुलस गए और उन्हें सांस लेने में गंभीर समस्या हुई।

ये भी पढ़ें- Sonam Raghuvanshi News: सोनम रघुवंशी शादी के 4 दिन बाद ही लौट आई थी अपने माता-पिता के घर, प्रेमी राज के साथ मिलकर रची पति राजा की हत्या की साजिश

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jun 10, 2025 11:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।