Delhi International Trade Fair 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित 'भारत मंडपम' में 44वां इंटरनेशनल ट्रेड फेयर अब आम लोगों के लिए खुल गया है। अब मेले में एंट्री जनरल पास से होगी। यह मेला हर साल लाखों विजिटर का सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले ट्रेड और कल्चरल इवेंट्स में से एक है। दिल्ली ट्रेड फेयर 2025 में स्टेट पवेलियन, इंटरनेशनल एग्जिबिटर, क्राफ्ट मार्केट, फूड कोर्ट और कल्चरल परफॉर्मेंस सभी एक ही साथ एक जगह पर एक साथ आ रहे हैं।
चाहें आप शॉपिंग करना चाहते हों, नए प्रोडक्ट्स देखना चाहते हों, रीजनल खाने का मजा लेना चाहते हों या बस एक शानदार त्योहार के माहौल का हिस्सा बनना चाहते हों, तो यह मेला सभी के लिए कुछ न कुछ देने के लिए तैयार है। मेले जाने के लिए प्लान बनाने से पहले सही तारीखें, टिकट की जानकारी और वेन्यू तक पहुंचने के सबसे अच्छे तरीके जानना मददगार होता है।
इस साल दिल्ली ट्रेड फेयर 14 नवंबर को शुरू हुआ और 27 नवंबर तक प्रगति मैदान कॉम्प्लेक्स के अंदर 'भारत मंडपम' में खुला रहेगा। आम लोगों के लिए एंट्री 19 नवंबर से शुरू हो गई है। ऑफिशियल अपडेट के मुताबिक, इस साल इसमें कई भारतीय राज्यों और 12 देशों के पवेलियन होंगे। साथ ही ज्यादा लोगों के आने-जाने को मैनेज करने के लिए एक आसान टिकटिंग सिस्टम और मेट्रो से जुड़ी सुविधा भी है।
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की तारीखें और टाइमिंग
यह इवेंट 14 नवंबर को सिर्फ बिजनेस के लिए शुरू हुआ था। आम लोगों के लिए एंट्री 19 नवंबर से 27 नवंबर तक है। विजिटर सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे के बीच एंट्री कर सकते हैं। आखिरी एंट्री शाम 5:30 बजे होगी। ये टाइमिंग भीड़ को कंट्रोल करने और वेन्यू के अंदर अलग-अलग जोन में आसानी से काम करने में मदद करती हैं। सुबह के समय आमतौर पर शांति होती है। इसलिए जो लोग भीड़ से बचना चाहते हैं, वे दिन में जल्दी अपनी विजिट प्लान कर लें।
टिकट की कीमतें और कैसे बुक करें?
दिल्ली ट्रेड फेयर 2025 के टिकट आम लोगों के लिए आसानी से मिलने वाले हैं। सामान्य दिनों में टिकट की कीमत बड़ों के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये है। जबकि वीकेंड पर बड़ों के लिए कीमतें 150 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये होंगी। सीनियर सिटिजन और दिव्यांग लोगों के लिए एंट्री फ्री है। मेले के लिए टिकट ऑफिशियल वेबसाइट से DMRC Saarthi ऐप का इस्तेमाल करके या चुने हुए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों से खरीदकर ले सकते हैं।
विजिटर्स साल के सबसे अधिक इंतजार किए जाने वाले मेले में गेट नंबर 3, 4, 6 और 10 से एंट्री ले सकते हैं। गेट नंबर 1 और 9 से ITPO के अधिकारी एंट्री करते हैं। जबकि गेट नंबर 5B से मीडिया वालों को एंट्री की इजाजत है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "14 से 27 नवंबर 2025 तक प्रगति मैदान में 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के सिलसिले में मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक जाम होने की आशंका है। जो लोग मेले में नहीं जा रहे हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आराम से सफर करने के लिए इन सड़कों से बचें।"