दिल्ली के वसंत विहार में एक हाई प्रोफाइल सुसाइड केस ने सभी को चौंका दिया है। जाने माने पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने घर में आत्महत्या कर ली है। घटना मंगलवार शाम की है, जब दीप्ति का शव पंखे पर लटका मिला। उन्होंने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शव के पास से एक सुसाइड नोट और दीप्ति की एक पर्सनल डायरी भी मिली है। ये मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है और दीप्ति के घर वालों ने उसकी ससुराल और पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
दीप्ति ने 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी की थी। दंपति का एक 14 साल का बेटा भी है और सूत्रों के अनुसार, वे अक्सर अलग-अलग घरों में रहते थे। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच पिछले काफी समय से विवाद भी चल रहा था।
पुलिस का कहना है कि दीप्ति शव सबसे पहले उसके पति हरप्रीत ने ही देखा, जो उसे सफदरजंग अस्पताल ले गया, जहां दीप्ति को मृत घोषित कर दिया गया।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
मौके पर मिले सुसाइड नोट में सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन दीप्ति ने अपने पति के साथ चल रहे विवाद का जिक्र जरूर किया है। उन्होंने लिखा, "अगर किसी रिश्ते में प्यार नहीं है, भरोसा नहीं है, तो फिर उस रिश्ते में रहने की और जीने की वजह क्या है?" इसके अलावा उसमें रिश्तों में प्यार और भरोसे के महत्व को लेकर इमोशनल बातें भी लिखी गई हैं।
साउथ इंडियन एक्ट्रेस से दूसरी शादी!
खबरों की मानें, तो हरप्रीत चौरसिया ने दूसरी शादी भी की हुई थी और कथित तौर पर उनकी दूसरी पत्नी एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस है। आशंका है कि शायद इस दूसरी शादी के चलते ही दीप्ति और हरप्रीत के बीच अक्सर विवाद रहता था। इस घटना के बाद दीप्ति के परिजनों ने हरप्रीत चौरसिया पर खुदकुशी के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया है
अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने दीप्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिवार के सदस्यों और परिचितों से बयान भी दर्ज कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दीप्ति किसी निजी तनाव या मानसिक दबाव से तो नहीं गुजर रही थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर अंतिम पुष्टि की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
छोटी से गुमटी से लेकर अरबों रुपए के कारोबार तक
कमल चौरसिया का कारोबार कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई तक फैला हुआ है। वह मशहूर पान मसाला कंपनी, कमला पसंद के मालिक हैं।
1973 में कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया ने कानपुर के फील्डखाना मोहल्ले से गुटखा का कारोबार शुरू किया था। लगभग 40-45 साल पहले वह एक खोखे पर खुला पान मसाला बेचते थे, लेकिन आज उनकी कंपनी का कारोबार अरबों रुपए का है।
आज कमला पसंद का अरबों रुपए का टर्नओवर है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, देश के लगभग ₹46,882 करोड़ के पान मसाला मार्केट में कमला पसंद की हिस्सेदारी ₹3,000 करोड़ से ज्यादा है। समय के साथ, कंपनी ने तंबाकू, गुटखा, इलायची, FMCG और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर में भी अपने कदम जमाए।