अगर आप डेली दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते है तो आपके लिए एक काम की खबर है। दिल्ली से सोनीपत के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने समयपुर बादली से नाथूपुर होते हुए सोनीपत तक मेट्रो ले जाने की पुष्टि की है। येलो लाइन के विस्तार से हरियाणा से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।
इस योजना के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) जल्द ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भी पुष्टि की है कि मेट्रो का विस्तार नरेला तक किया जाएगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रा और आसान हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने क्या कहा
अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की मंजूरी मिल गई है, जो इस प्रोजेक्ट के लिए अहम कदम है। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा, "केंद्र सरकार शहरी रेल परियोजनाओं के लिए फंडिंग में मदद करती है, लेकिन यह राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेशों के अनुरोध पर निर्भर करता है। इस योजना के तहत, मेट्रो विस्तार की संभावनाओं और संसाधनों की अवेलेबिलिटी का भी असेसमेंट किया जाएगा।"
नए मेट्रो रूट की लंबाई 26.5 किलोमीटर बताई जा रही है, जिसमें कुल 21 स्टेशन शामिल होंगे। यह रिठाला से शुरू होकर नाथूपुर तक जाएगा और रोहिणी, बवाना व नरेला जैसे इलाकों को जोड़ेगा। इस मेट्रो के विस्तार से दिल्ली, हरियाणा और नोएडा के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। इससे उनका सफर आसान और सुरक्षित होने के साथ-साथ समय की बचत भी होगी।
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन अभी 47.2 किलोमीटर लंबी है, जो समयपुर बादली से गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर तक जाती है। इस रूट पर कुल 37 स्टेशन हैं और आठ जगहों पर दूसरी मेट्रो लाइनों से जुड़ाव मिलता है, जिससे एनसीआर में सफर करना आसान हो जाता है। येलो लाइन के कुछ मुख्य स्टेशन हैं समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19, हैदरपुर बादली मोड़, नई दिल्ली, राजीव चौक और पटेल चौक है। यह लाइन शहर के मुख्य इलाकों और मिलेनियम सिटी सेंटर व इफको चौक जैसे बड़े कमर्शियल हब तक आसानी से पहुंचने की सुविधा देती है।