Delhi-NCR Heavy Rains: दिल्ली में मूसलाधार बारिश से हाहाकार! जलभराव में बीच सड़क पर बंद हो गई BMW, देखें वीडियो

Delhi-NCR Heavy Rains: दिल्ली में गुरुवार (14 अगस्त) सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक बाधित हो गया है। ऑफिस जाने वालों को जलमग्न सड़कों से गुजरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश ने हजारों यात्रियों की दिनचर्या को बाधित कर दिया। कुछ वाहन दिल्ली की सड़कों पर फंसे हुए हैं, क्योंकि सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
Delhi-NCR Heavy Rains: कुछ वाहन दिल्ली की सड़कों पर फंसे हुए हैं, क्योंकि सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं

Delhi-NCR Heavy Rains: दिल्ली-NCR में गुरुवार (14 अगस्त) सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह जगह सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक बाधित हो गया है। ऑफिस जाने वालों को जलमग्न सड़कों से गुजरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश ने हजारों यात्रियों की दिनचर्या को बाधित कर दिया। कुछ वाहन दिल्ली की सड़कों पर फंसे हुए हैं, क्योंकि सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में एपीएस कॉलोनी में एक BMW कार जलमग्न सड़क के बीच में फंसी हुई दिखाई दे रही है।

वीडियो में बारिश का पानी लग्जरी गाड़ी के गेट तक पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कारों, बसों और दोपहिया वाहनों को घुटनों तक पानी में चलते हुए दिखाया गया है। जबकि पैदल यात्री जलमग्न सड़कों से होकर गुजर रहे हैं। लगातार होती बारिश को देखते हुए IMD ने 'रेड' अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम के इलाकों में झमाझम बारिश हुई

कालकाजी में एक व्यक्ति की मौत


दिल्ली के कालकाजी इलाके में हुई भारी बारिश के दौरान गुरुवार सुबह एक विशाल पेड़ सड़क पर वाहनों के ऊपर गिर गयाइससे 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सीसीटीवी फुटेज में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया। इसमें देखा जा सकता है कि फुटपाथ से कुछ इंच की दूरी पर स्थित विशाल पेड़ सड़क से उखड़कर यात्रियों पर गिर गया। पेड़ कुछ गाड़ियों पर गिरा, जिनमें एक मोटरसाइकिल भी शामिल थी। इस मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति और उसकी बेटी सवार थे।

यहां एक वीडियो में घटनास्थल पर गिरे हुए पेड़ और मोटरसाइकिल के बीच फंसी हुई एक लड़की देखी जा सकती है। जबकि छाता लिए हुए कई लोग उनके आसपास इकट्ठा हो गए, जो लड़की और उसके पिता को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उस व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर कालकाजी के पारस चौक के पास एचडीएफसी बैंक के सामने सड़क के किनारे लगा एक पुराना नीम का पेड़ अचानक गिर गया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तुगलकाबाद निवासी सुधीर कुमार (50) और उनकी बेटी प्रिया (22) के वहां से गुजरते समय पेड़ गिरा, जिससे वह दोनों इसकी चपेट में आ गए।

पुलिस के अनुसार, सुधीर पुरानी दिल्ली स्थित डीयूएसआईबी रैन बसेरे में केयरटेकर थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) पर मिली सूचना के बाद त्वरित प्रतिक्रिया दी और तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने बताया कि जेसीबी मशीन की व्यवस्था की गई। समय पर पुलिस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि उस व्यक्ति की बेटी का सफदरजंग ट्रॉमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पेड़ को सड़क से हटाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन तैनात की गई।

कहां कितनी हुई बारिश?

IMD के अनुसार, बारिश के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। लाजपत नगर, रोहतक रोड, आनंद पर्वत, जहांगीरपुरी में जीटीके डिपो, आदर्श नगर, रिंग रोड के पास ओल्ड जीटी रोड, मथुरा रोड पर आश्रम से मूलचंद की ओर जाने वाले मार्ग और धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर पानी भर गया। इससे सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों को असुविधा हुई।

धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर भरे पानी में डीटीसी की एक बस फंस गई। इस मार्ग से गुजरने वाली कारें आंशिक रूप से जलमग्न हो गईं। मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर यात्रा करने वालों को नीचे उतरने और अपने वाहनों को गहरे पानी से निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसी तरह के दृश्य सुब्रतो पार्क और आउटर रिंग रोड, द्वारका सेक्टर 20, गुरुग्राम में बसई रोड और गाजियाबाद और नोएडा के कुछ हिस्सों में देखे गए।

ये भी पढ़ें- 'मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिला दिया': सपा विधायक पूजा पाल ने की CM योगी की तारीफ

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

Tags: #IMD

First Published: Aug 14, 2025 3:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।