'मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिला दिया': सपा विधायक पूजा पाल ने की CM योगी की तारीफ

Samajwadi Party MLA Pooja Pal: समाजवादी पार्टी (SP) की विधायक पूजा पाल के पति राजू पाल की 2005 में गैंगस्टर अतीक अहमद ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने गुरुवार (14 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्याय दिलाने और जब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी, तब उनकी बात सुनने के लिए धन्यवाद दिया। सपा विधायक ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस वाली नीतियां लाने के लिए उनकी प्रशंसा की

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement
Samajwadi Party MLA Pooja Pal: पूजा पाल ने कहा कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया

Samajwadi Party MLA Pooja Pal: उत्तर प्रदेश विधानसभा में कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) की विधायक पूजा पाल ने गुरुवार (14 अगस्त) को सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिला दिया। पूजा पाल के पति राजू पाल की 2005 में गैंगस्टर अतीक अहमद ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विजन-2047 पर 24 घंटे की चर्चा में शामिल होते हुए विधायक पूजा पाल ने कहा कि मौजूदा सरकार की अपराध विरोधी नीतियों की वजह से ऐसा हो पाया।

पूजा ने कहा, "मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके छिपे हुए आंसू देखे, जिन्हें वर्षों तक किसी ने नहीं देखा था। फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई एवं पूर्व विधायक अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में न्यायिक हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों पर पूजा पाल के विधायक पति राजू पाल की वर्ष 2005 में हत्‍या का आरोप था।

राजू पाल वर्ष 2005 में प्रयागराज शहर पश्चिम से बहुजन समाज पार्टी (BSP) से विधायक चुने गए थे। उनकी हत्या के बाद पूजा पाल 2007 में बहुजन समाज पार्टी से विधायक चुनी गईं और 2022 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें कौशांबी जिले के चायल से टिकट दिया।

वर्ष 2023 में अतीक और उनके भाई की हत्या के बाद पूजा पाल का भारतीय जनता पार्टी की सरकार, खासतौर से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के प्रति झुकाव बढ़ा। उन्होंने उस समय राज्यसभा चुनाव में भाजपा की मदद की और पत्रकारों से बातचीत के दौरान योगी को अपना भाई बताया था। पिछले वर्ष विधानसभा उप चुनाव के दौरान भी पूजा पाल ने बीजेपी की मदद की थी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पूजा ने विधानसभा में चर्चा के दौरान कहा, "सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की। मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी बात सुनी, जो किसी ने नहीं सुनी थी।'" सपा विधायक ने कहा, "आज पूरा राज्य मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देख रहा है।"


पूजा पाल ने आगे कहा, "प्रयागराज में ऐसे कई शोकाकुल परिवार हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में न्याय मिला है। अनगिनत महिलाओं ने अपने पति खोए हैं, अनगिनत माताओं ने अपने बेटों को खोया है। मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद देती हूं जिन्होंने अतीक अहमद जैसे अपराधियों और माफियाओं का सफाया किया।" खबर है इस बयान के बाद सपा ने पूजा पाल को पार्टी ने निकाल दिया है।

ये भी पढ़ें- Delhi Rain: दिल्ली के कालकाजी में पेड़ गिरने से बाइक सवार की दबकर मौत, अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 14, 2025 3:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।