Delhi-NCR Rains: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में आज यानी शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे से तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं, शुक्रवार सुबह ऑफिस जाने वालों को भी काफी परेशानी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की वजह से करीब 100 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें आज तेज आंधी और 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण भारी जलभराव हुआ हुआ है। इसमें लाजपत नगर, आरके पुरम और द्वारका जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट प्रभावित हुई। प्रतिकूल मौसम की वजह से 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी होने की खबर है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने X पर एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट की अपडेट जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।
तेज हवाओं के कारण कथित तौर पर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एक मेटल स्ट्रक्चर ढह गई। रिपोर्ट के मुताबिक, टीन शेड और लोहे का स्ट्रक्चर गिर गया। हालांकि, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई नुकसान नहीं हुआ। एयर इंडिया और इंडिगो ने अलग-अलग सलाह जारी करते हुए कहा कि मौसम की बदलती स्थिति राष्ट्रीय राजधानी से आने-जाने वाली उड़ानों के शेड्यूल को प्रभावित कर सकती है।
इसने यात्रियों से अपनी-अपनी उड़ानों के बारे में अपडेट देखने का भी आग्रह किया। भारी बारिश और आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए। बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। IMD ने निवासियों को घर के अंदर रहने, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करने और बिजली के कंडक्टरों से दूर रहने की सलाह दी है।
मौसम ब्यूरो ने बारिश, आंधी और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी में भी तेज हवाएं चलने की आशंका है। अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश, गरज के साथ तूफान और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा, "अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर, यमुनानगर, करनाल, सफीदों, पानीपत, सोहाना, पलवल, नूह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) गंगोह, शामली, कांधला, नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा, जाजाऊ (यूपी) भिवाड़ी, डीग, भरतपुर (राजस्थान) के कई स्थानों पर मध्यम से तेज आंधी और बिजली (40-90 किमी/घंटा तेज हवाएं) के साथ मध्यम से तीव्र बारिश जारी रहने की आशंका है।"