Delhi AQI Today: देश की राजधानी दिल्ली और NCR में अब कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 9 से 14 दिसंबर के बीच सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छाई रहेगी, जबकि दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। 9 दिसंबर यानी आज की सुबह दिल्ली में ठंड के साथ-साथ धुंध और प्रदूषण का असर देखने को मिला। ज्यादातर इलाकों में AQI 280 के आसपास दर्ज किया गया जो 'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है, जबकि उत्तरी इलाकों में यह 300 के पार होकर हालात को 'बहुत खराब' श्रेणी में धकेल रहा है।
प्रमुख शहरों का AQI (9 दिसंबर, सुबह)
ठंड बढ़ने के बावजूद दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण चिंताजनक बना हुआ है:
इसी सप्ताह बदल सकता है मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 11 और 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान गिरकर 6°C तक पहुंच सकता है, जिससे ठिठुरन बढ़ जाएगी। 9 से 14 दिसंबर तक आसमान साफ रहने से लेकर हल्के बादलों वाला रहने की संभावना है। 9 दिसंबर को हवा की रफ्तार सबसे अधिक तेज (5 से 25 किमी प्रति घंटा) रहने का अनुमान है, जिससे ठंड महसूस होगी।वहीं 13 दिसंबर को पहाड़ों पर नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से उत्तरी भारत प्रभावित होगा। हालांकि, दिल्ली में इसका सीधा असर सीमित रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।
तेज हवा, ठंड और धुंध का दिखेगा असर
मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगले पूरे हफ्ते एनसीआर को ठंड, तेज हवा, धुंध और हल्के बादलों के मिश्रण वाले मौसम का सामना करना पड़ेगा। तापमान में गिरावट और हवा की दिशा में बदलाव के चलते लोगों को भारी ठंड और प्रदूषण दोनों से सावधान रहने की जरूरत है।