दिल्ली में दोगुना हुई पार्किंग फीस! कार, बाइक खड़ी करने पर देना होगा अब इतना पैसा, प्रदूषण के चलते GRAP-II के तहत उठाया कदम

सिविक बॉडी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "ऊपर दिए गए आदेश और मौसम की स्थिति को देखते हुए, NDMC ने अपनी पार्किंग (सड़क के बाहर या अंदर) की फीस को दोगुना कर दिया है। यह बढ़ी हुई फीस तब तक लागू रहेगी, जब तक GRAP के स्टेज-2 को वापस नहीं लिया जाता

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 5:48 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली में दोगुना हुई पार्किंग फीस! कार, बाइक खड़ी करने पर देना होगा अब इतना पैसा

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को शहर में ऑफ-रोड और इनडोर पार्किंग फीस में दो गुना बढ़ोतरी की घोषणा की। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से लागू किया गया नया रेट GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) फेज-2 के तहत उठाया गया कदम है, जिसे दिवाली की पूर्व संध्या पर दिल्ली-NCR में लागू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि दिवाली की पूर्व संध्या पर शाम चार बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 और शाम सात बजे 302 दर्ज किया गया।

सिविक बॉडी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "ऊपर दिए गए आदेश और मौसम की स्थिति को देखते हुए, NDMC ने अपनी पार्किंग (सड़क के बाहर या अंदर) की फीस को दोगुना कर दिया है। यह बढ़ी हुई फीस तब तक लागू रहेगी, जब तक GRAP के स्टेज-2 को वापस नहीं लिया जाता।"

नगर निकाय वर्तमान में 126 पार्किंग साइट ऑपरेट करता है, जिसमें 99 ऑफ-रोड, 24 ऑन-स्ट्रीट और 3 इनडोर या मल्टी लेवल कार पार्किंग हैं। एक अधिकारी ने कहा, "इस फैसले का असर कुल 102 पार्किंग साइट पर पड़ेगा।"


अब कितनी लगेगी पार्किंग फीस?

वाहन पुरानी पार्किंग फीस नई पार्किंग फीस
चार पहिया ₹20/ घंटा ₹40 / घंटा
दो पहिया ₹10 / घंटा ₹20 / घंटा
बस ₹150 / घंटा ₹300 / घंटा

अधिकारियों के अनुसार, ये दरें "पहले से ही ज्यादा हैं"।

इंडियन एक्सप्रेस ने दिल्ली नगर निगम के सूत्रों के हवाले से बताया कि राजधानी की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए, निगम के स्वामित्व वाली जगहों पर पार्किंग शुल्क बढ़ाने पर विचार करने के लिए सदन में एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

बेंगलुरु में कपल ने की 24 वर्षीय डिलीवरी एजेंट की 'हत्या', रोड रेज की भयावह घटना CCTV में कैद

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।