Get App

दिल्ली BMW हादसे में एक्शन शुरू, पुलिस ने आरोपी को जीटीबी नगर अस्पताल से पकड़ा

Delhi BMW Accident Case: पुलिस के मुताबिक, रविवार को धौला कुआं के पास रिंग रोड पर एक भीषण हादसा हुआ, जब एक बीएमडब्ल्यू ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। मृतक वित्त मंत्रालय में काम करता थे और हरि नगर का रहने वाला थे। पुलिस ने 15 सितंबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज की

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 4:36 PM
दिल्ली BMW हादसे में एक्शन शुरू, पुलिस ने आरोपी को जीटीबी नगर अस्पताल से पकड़ा
दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए BMW हादसे ने राजधानी को झकझोर दिया है।

Delhi BMW Accident: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए BMW हादसे ने राजधानी को झकझोर दिया हैइस हादसें में वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई है और उनकी पत्नी के घायल हैंवहीं इस हादसे के बाद सोमवार को बीएमडब्ल्यू कार की आरोपी गगनप्रीत को 15 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गयापुलिस टीम जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल पहुंची, जहां आरोपी महिला और उसका पति भर्ती थेसंयोग से हादसे में घायल नवनूर सिंह और उनकी पत्नी भी उसी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे

हादसे की आरोपी हिरासत में

पुलिस के मुताबिक, रविवार को धौला कुआं के पास रिंग रोड पर एक भीषण हादसा हुआ, जब एक बीएमडब्ल्यू ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दीइस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गईमृतक वित्त मंत्रालय में काम करता थे और हरि नगर का रहने वाला थेपुलिस ने 15 सितंबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज कीहादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी पत्नी के साथ बाइक चला रहा थाहादसे के बाद फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कीटीम ने टक्कर में शामिल बीएमडब्ल्यू कार और बाइक की भी बारीकी से जांच की

पुलिस कर रही मामले की जांच 

अधिकारियों ने बताया कि मामले की पड़ताल बीएनएस एक्ट की धारा 238 के तहत भी की जा रही है, जो सबूत छिपाने या झूठी जानकारी देकर आरोपी को बचाने से जुड़ी हैइस बीच, कार में सवार महिला और उसका पति अब भी अस्पताल में भर्ती हैंदोनों घोड़े की खाल से बनी काठी, सीट, कवर और बेल्ट बनाने का कारोबार करते हैंमामले की जांच फिलहाल जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार हैपुलिस ने बताया कि चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के वक्त बीएमडब्ल्यू कार एक महिला चला रही थीटक्कर के बाद वह और उसका पति टैक्सी लेकर घायलों को अस्पताल ले गएबाद में अस्पताल ने पुलिस को जानकारी दी कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और उसकी पत्नी घायल हुई है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें