एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो ऐसे आरोपियों को पकड़ा गया है, जिन्होंने किसी और के नाम लोन और क्रेडिट कार्ड लिए हुए थे और उनका पेमेंट भी बंद कर दिया था। अब जिनके नाम पर ये सब हुआ, उस पीड़ित परिवार के ऊपर बैंक का 4.3 करोड़ रुपए का भारी भरकम कर्ज हो गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस हैरान करने वाले मामले में अहमदाबाद के आरोपी ने लोन एजेंट की मदद से अलग-अलग बैंकों में कई अकाउंट खोले और पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर 24 से ज्यादा लोन और कई क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की।