छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार को एक प्राइवेट स्टील प्लांट में एक ढांचा ढहने से कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पांच और लोगों के फंसे होने की आशंका है। रायपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि यह हादसा शहर के बाहरी इलाके सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदावरी स्टील लिमिटेड के प्लांट में हुआ। बचाव अभियान जारी है।