Defence Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर को डिफेंस सेक्टर की कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव लिमिटेड (Astra Microwave) को कवर करना शुरू किया। ब्रोकरेज ने इस शेयर को “खरीदें” (Buy) की रेटिंग दी है। यह कंपनी उन छह डिफेंस स्टॉक्स में शामिल है, जिन्हें गोल्डमैन सैक्स ने Buy की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है।