Get App

Defence Stocks: 45% तक बढ़ सकता है यह डिफेंस शेयर, गोल्डमैन सैक्स ने इन 3 कारणों से लगाया दांव

Defence Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर को डिफेंस सेक्टर की कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव लिमिटेड (Astra Microwave Ltd) को कवर करना शुरू किया। ब्रोकरेज ने इस शेयर को “खरीदें” (Buy) की रेटिंग दी है। यह कंपनी उन छह डिफेंस स्टॉक्स में शामिल है, जिन्हें गोल्डमैन सैक्स ने Buy की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 9:15 PM
Defence Stocks: 45% तक बढ़ सकता है यह डिफेंस शेयर, गोल्डमैन सैक्स ने इन 3 कारणों से लगाया दांव
Defence Stocks: गोल्डमैन सैक्स ने एस्ट्रा माइक्रोवेव के शेयर को 1,455 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Defence Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर को डिफेंस सेक्टर की कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव लिमिटेड (Astra Microwave) को कवर करना शुरू किया। ब्रोकरेज ने इस शेयर को “खरीदें” (Buy) की रेटिंग दी है। यह कंपनी उन छह डिफेंस स्टॉक्स में शामिल है, जिन्हें गोल्डमैन सैक्स ने Buy की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है।

गोल्डमैन सैक्स ने एस्ट्रा माइक्रोवेव के शेयर को अगले 12 महीने की अवधि के साथ 1,455 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर के बुधवार के क्लोजिंग स्तर से लगभग 45% की संभावित तेजी को दिखाता है।

गोल्डमैन सैक्स ने मुख्य रूप से तीन कारणों से एस्ट्रा माइक्रोवेव के शेयर पर भरोसा जताया है-

1. डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स स्पेस में कंपनी की मजबूत पकड़ – कंपनी का रेवेन्यू मिक्स अब हाई-मार्जिन वाले घरेलू डिफेंस सेगमेंट की ओर शिफ्ट हो रहा है।

2. कंपोनेंट से सॉल्यूशन प्रोवाइडर बनने की दिशा – एस्ट्रा माइक्रोवेव अब केवल कंपोनेंट या सब-सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी नहीं रह गई है। यह अपनी आंतरिक क्षमताओं का इस्तेमाल करके और बाहरी साझेदारों के साथ मिलकर पूरी तरह समाधान देने वाली कंपनी के रूप में उभर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें