Get App

शोएब मलिक की तीसरी शादी में पड़ी दरार? इस वायरल वीडियो पर अब उठ रहे सवाल

Shoaib Malik: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पूर्व पति और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक पिछले कुछ सालों से अपने खेल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। जनवरी 2024 में शोएब और सना ने अपने निकाह का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया था। अब इनके रिश्ते को लेकर नई अफवाहें सामने आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 9:38 PM
शोएब मलिक की तीसरी शादी में पड़ी दरार? इस वायरल वीडियो पर अब उठ रहे सवाल
Shoaib Malik: सोशल मीडिया पर शोएब मलिक और सना जावेद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पूर्व पति और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ सालों से शोएब मलिक अपने खेल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। जनवरी 2024 में शोएब और सना ने अपने निकाह का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया था। अब इनके रिश्ते को लेकर नई अफवाहें सामने आ रही है। रिपोट्स के मुताबिक शोएब मलिक की सना जावेद के साथ तीसरी शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है। दोनों के रिश्तों में दरार आने की खबर है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर शोएब मलिक और सना जावेद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक कार्यक्रम में मौजूद तो हैं। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे से दूरी बनाए हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच कोई बातचीत भी नहीं करते दिखते।

सानिया से तलाक के बाद की तीसरी शादी

जनवरी 2024 में शोएब मलिक और सना जावेद ने अपने निकाह का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया था। इसके तुरंत बाद सानिया के परिवार ने पुष्टि की कि दोनों का तलाक पहले ही हो चुका था। इस घोषणा से पहले ही सानिया मिर्जा और मलिक के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही थीं। शोएब और सानिया मिर्जा की शादी 14 साल तक रही थी। सानिया से तलाक के बाद शोएब ने सना जावेद के साथ तीसरी शादी की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें