भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पूर्व पति और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ सालों से शोएब मलिक अपने खेल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। जनवरी 2024 में शोएब और सना ने अपने निकाह का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया था। अब इनके रिश्ते को लेकर नई अफवाहें सामने आ रही है। रिपोट्स के मुताबिक शोएब मलिक की सना जावेद के साथ तीसरी शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है। दोनों के रिश्तों में दरार आने की खबर है।