IND vs WI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा। दो टेस्ट मैच सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 162 रन ऑलआउट कर दिया। वहीं मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए है। इस मैच में भारत के तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है। भारत के केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया है।
ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया। ध्रुव जुरेल ने इस मौके का फायदा उठाते हुए शानदार शतक लगाया। युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के टेस्ट करियर का ये पहला शतक है। ध्रुव ने अपने शतक को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
ध्रुव जुरेल ने अपनी शानदार पारी पूरी करने के बाद एक खास अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने अपनी इस पारी को अपने पिता और इंडियन आर्मी को समर्पित किया। ध्रुव के पिता कारगिल युद्ध (1999) में सेना में सेवाएं दे चुके हैं और हवलदार के पद से रिटायर हुए थे। शतक लगाने के बाद ध्रुव मैदान पर सैल्यूट का इशारा किया। ध्रुव जुरेल का सेना जैसी सलामी देना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। देशभर के फैंस ने उनके इस अंदाज की सराहना की। खास बात यह है कि उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने पर भी इसी तरह सलामी दी थी।
ध्रुव जुरेल ने अपने शतक के बाद कहा, "पचास रन का जश्न मैंने अपने पिता को समर्पित किया था और शतक का जश्न भारतीय सेना के लिए था। युद्ध के मैदान में हमारे सैनिक जो करते हैं, उसके लिए मेरे दिल में हमेशा गहरा सम्मान रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। कई खिलाड़ी लंबे समय तक टीम के साथ रहते हैं। भले ही मैं हर मैच में न खेल पाऊं, लेकिन मैं लगातार मेहनत करता हूं ताकि मौका मिलने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं। यह अनुशासन से ही संभव है और यही मुझे प्रेरित रखता है।" ध्रुव जुरेल 125 रन बनाकर आउट हुए थे।