Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में नहीं थम रहा प्रदूषण का कहर, कई इलाकों में AQI 400 के पार...छाई स्मॉग की मोटी चादर

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने सरकारी विभागों से सवाल किया कि GRAP 4 लागू होने के बाद भी प्रदूषण कैसे बढ़ रहा है। सभी चार चरण लागू किए जाने के बावजूद हालात में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 7:30 AM
Story continues below Advertisement
दिल्ली सहित एनसीआर में बुधवार की सुबह (24 दिसंबर) की सुबह जहरीली हवा के साथ हुई।

राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में बुधवार की सुबह (24 दिसंबर) की सुबह जहरीली हवा के साथ हुई। शहर में कोहरे और स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है जिससे विजिबिलिटी कम हो गई। आसमान में स्मॉग की घनी चादर दिखाई दीएयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, मंगलवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 370 दर्ज किया गया हैयह हवा की बेहद खराब श्रेणी है

वहीं दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने सरकारी विभागों से सवाल किया कि GRAP 4 लागू होने के बाद भी प्रदूषण कैसे बढ़ रहा हैसभी चार चरण लागू किए जाने के बावजूद हालात में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है

इन इलाकों में रेड अलर्ट 

राजधानी दिल्ली के इन इलाकों में रेड अलर्ट दिल्ली के 40 में से 26 स्टेशनों पर हवा 'गंभीर' श्रेणी में रही। सबसे बुरा हाल इन इलाकों का रहा: नेहरू नगर: 465 मुंडका, 457 चांदनी चौक, 453 ओखला, 452 जहांगीरपुरी 450, नजफगढ़ में 385, पंजाबी बाग में 440, आरकेपुरम 443, रोहिणी 434, सोनिया विहार 413, विवेक विहार 446, वजीरपुर में 440 दर्ज किया गया है।

जानें एक्यूआई रीडिंग के मानक


बता दें कि, AQI रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) कटैगरी में बांटा गया है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में इस साल दिसंबर में हालात कहीं ज्यादा खराब हैं।  8 दिसंबर तक लगातार एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया, यानी हवा लगातार बहुत खराब रही। बीच में केवल दो दिनों के लिए थोड़ी राहत मिली, जब एक्यूआई ‘खराब श्रेणी तक नीचे आया, लेकिन 11 दिसंबर से प्रदूषण फिर रेड जोन में लौट गया और तब से वहीं बना हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।