दिल्ली-NCR में आज भी भयंकर कोहरा! 97 उड़ानें रद्द... IMD ने दी ये चेतावनी, जानें कितना है AQI

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आमतौर पर हर दिन करीब 1,300 उड़ानों का संचालन होता है। इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स होने की वजह से मौसम खराब होने पर यहां उड़ानों पर जल्दी असर पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार घने कोहरे के कारण दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के कई दूसरे हवाई अड्डों पर भी उड़ान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं

अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 7:14 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Airport : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आमतौर पर हर दिन करीब 1,300 उड़ानों का संचालन होता है।

रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर घने कोहरे और कम दिखाई देने की वजह से उड़ानों पर असर पड़ा। इस कारण करीब 100 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं और 200 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक कुल 97 उड़ानें रद्द की गईं। इनमें 48 आने वाली और 49 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल थीं। यह जानकारी पीटीआई ने दी।

 दिल्ली-NCR में आज भी भयंकर कोहरा!

वहीं, फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के डेटा के अनुसार, 200 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। इनमें से जाने वाली फ्लाइट्स औसतन करीब 23 मिनट लेट रहीं। हालांकि इतनी परेशानी के बावजूद, देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने दोपहर के समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि एयरपोर्ट का संचालन सामान्य रूप से जारी है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आमतौर पर हर दिन करीब 1,300 उड़ानों का संचालन होता है। इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स होने की वजह से मौसम खराब होने पर यहां उड़ानों पर जल्दी असर पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार घने कोहरे के कारण दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के कई दूसरे हवाई अड्डों पर भी उड़ान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इससे यात्रियों को देरी और रद्द उड़ानों की परेशानी झेलनी पड़ रही है।

दिल्ली की हवा की हालत ‘बहुत खराब’


इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार चिंता का कारण बनी हुई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 386 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। आंकड़ों के मुताबिक, पूरे शहर में हवा की हालत खराब बनी हुई है। दिल्ली के 16 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI “गंभीर” स्तर पर रिकॉर्ड किया गया, जबकि बाकी स्टेशनों ने भी हवा को “बहुत खराब” बताया है। इससे साफ है कि फिलहाल लोगों को सांस लेने में परेशानी का खतरा बना हुआ है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के नियमों के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। 0 से 50 के बीच AQI को “अच्छा”, 51 से 100 “संतोषजनक”, 101 से 200 “मध्यम”, 201 से 300 “खराब”, 301 से 400 “बहुत खराब” और 401 से 500 के बीच AQI को “गंभीर” माना जाता है।

ठंड ने किया हाल बेहाल

मौसम की वजह से हालात और मुश्किल हो गए हैं। न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 1.3 डिग्री ज्यादा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सुबह 8:30 बजे हवा में नमी 91 प्रतिशत थी। विभाग ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके साथ ही मध्यम कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, श्रीनगर में भी खराब मौसम की वजह से उड़ानों के प्रभावित होने की खबरें सामने आई हैं।

इस बीच इलाके में खराब मौसम की वजह से उड़ानों पर भी असर पड़ा। ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कम से कम 11 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू और दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम होने की वजह से श्रीनगर आने वाली दो और उड़ानें भी रद्द करनी पड़ीं। अधिकारी ने कहा कि कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के चलते यह परेशानी आई है। फिलहाल एयरपोर्ट एप्रन पर चार फ्लाइट्स स्टैंडबाय पर रखी गई हैं, जबकि दो अन्य उड़ानों का दिन में बाद में आने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, उड़ानों का संचालन फिर से सामान्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।