Delhi Pollution: दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण का कहर! BCCI ने अंडर-23 ODI टूर्नामेंट को राजधानी से मुंबई में किया शिफ्ट

Delhi Pollution: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने दिल्ली में बढ़ते खतरनाक प्रदूषण की वजह से पुरुषों के अंडर-23 ODI टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज को राजधानी से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। BCCI ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक मैच होस्ट करने के लिए तैयार रहने को कहा है

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Pollution: BCCI ने दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन लेवल का जायजा लेने के बाद बड़ा फैसला लिया है

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण का असर अब क्रिकेट समेत अन्य खेल प्रतियोगताओं पर भी पड़ने लगा है। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन लेवल का जायजा लिया है। सूत्रों के मुताबिक, खतरनाक प्रदूषण की वजह से सालाना पुरुषों के अंडर-23 ODI टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज को दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, BCCI ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक मैच होस्ट करने के लिए तैयार रहने को कहा है।

'इंडियन एक्सप्रेस' ने MCA के एक सोर्स के हवाले से बताया, "हमें आज BCCI से कॉल आया। इसमें बताया गया कि राजधानी में ज्यादा एयर पॉल्यूशन की वजह से MCA को अंडर-23 वन-डे नॉकआउट मैच दिए गए हैं। ऐसे हालात में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता।" टूर्नामेंट का आखिरी लीग-स्टेज मैच शुक्रवार, 21 नवंबर को वडोदरा में खेला जाएगा। नॉकआउट स्टेज में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। आने वाले मैचों का शेड्यूल आने वाले दिनों में बताया जाएगा।

BCCI ने पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट दिल्ली से कोलकाता शिफ्ट कर दिया था, क्योंकि पीक पॉल्यूशन सीजन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में मैच कराने की आलोचना हुई थी। इस रीअलॉटमेंट के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट अक्टूबर में नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले 2017 में भारत ने दिसंबर के पहले हफ्ते में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट खेला था। टेस्ट के दौरान AQI 316 से बढ़कर 390 हो गया, जिससे कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मैदान पर मास्क पहनना पड़ा।


टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका के पेसर लाहिरू गमागे को एक ओवर के बीच में सांस की दिक्कत के कारण खेल जारी रखने में दिक्कत हुई। इससे 17 मिनट तक खेल रोकना पड़ा। टेस्ट में एक समय ऐसा भी आया जब श्रीलंका के ड्रेसिंग रूम में ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे जा रहे थे।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' रही। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मामूली गिरावट के साथ 370 दर्ज किया गया, जो गुरुवार को 391 था। अधिकारियों ने पहले यह अनुमान लगाया था कि एयर क्वालिटी 'गंभीर' कैटेगरी में जा सकती है।

सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई 0 से 50 के बीच 'अच्छा' 51 से 100 'संतोषजनक' 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बेहद खराब' और 401 से 500 'गंभीर' माना जाता है।CPCB के 'समीर' ऐप के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कुल 23 निगरानी स्टेशनों ने 'बेहद खराब' एयर क्वालिटी दर्ज की। जबकि 13 स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' देखा गया।

वजीरपुर में AQI सबसे अधिक 442 दर्ज किया गया। आर के पुरम, बवाना, आनंद विहार, जहांगीर पुरी और रोहिणी में भी यह 400 से ऊपर ही रहा। IMD के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें- Delhi AQI: दिल्ली में एयर क्वालिटी 'गंभीर' कैटेगरी के करीब पहुंची! Grap 3 बरकरार 

IMD ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज़ के एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, अगले कुछ दिनों के अनुमान के मुताबिक, एयर क्वालिटी और खराब होने की उम्मीद है, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ कैटेगरी में रहेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।