Delhi Heavy Rain: दिल्ली में आसमान से बरसी आफत, घर गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Delhi-NCR Heavy Rain: शुक्रवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है।

अपडेटेड May 02, 2025 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
Delhi Rain: दिल्ली के नजफगढ़ में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई

Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (2 मई) सुबह भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान के गिरने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया, "हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला।" अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा, "हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।" दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इस कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली और यहां उतरने वाली कई फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा है। कई फ्लाइट्स को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उन्हें डायवर्ट किया गया है।


IMD के अनुसार, अगले कुछ घंटों में उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में खराब मौसम की चेतावनी दी गई है।

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें आई हैं। सड़कों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे NCR क्षेत्रों में भी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश! जलभराव के बीच रेड अलर्ट जारी, 100 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित

मौसम विभाग ने नागरिकों को घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही, कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले इलाकों में शेल्टर लेने से मना किया है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश दर्ज की गई। इसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ और सड़क पर वाहनों को सुबह में भी हेडलाइट्स का प्रयोग करना पड़ा।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 02, 2025 10:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।