Delhi Blast: महिला डॉक्टर से लेकर i20 ड्राइवर तक... दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के ये हैं प्रमुख चेहरे

Delhi Red Fort Car Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियां ​​इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं कि कैसे एक व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क ने अमोनियम नाइट्रेट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक हासिल करने में कामयाबी हासिल कर ली। संदेह है कि इसी विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल सोमवार को लाल किला के पास हुए घातक विस्फोट में किया गया, जिसमें 12 लोग मारे गए

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 7:49 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Car Blast: दिल्ली विस्फोट में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार कथित तौर पर डॉ. उमर नबी चला रहा था

Delhi Red Fort Car Blast: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए। विस्फोट में इस्तेमाल की गई सफेद कलर की हुंडई i20 कार कथित तौर पर डॉ. उमर नबी चला रहा था। वह पुलवामा का रहने वाला है।

शुरुआती जांच के अनुसार, नबी का संबंध हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में हुई बड़ी विस्फोटक बरामदगी से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल से था। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक के बाद यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया है।

दिल्ली विस्फोट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख चेहरे


सोमवार शाम लाल किले के पास हुआ विस्फोट 2,900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त होने के कुछ घंटों बाद हुआइसमें जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक "व्हाइट कॉलर" आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआये कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ थासोमवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. शाहीन सईद शामिल थी। दोनों फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे। वहां से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था

ये हैं प्रमुख चेहरे

डॉ. उमर नबी

दिल्ली विस्फोट मामले में वर्तमान में चल रही जांच के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि डॉ. उमर नबी ने विस्फोट को अंजाम दिया होगा। 24 फरवरी, 1989 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जन्मा उमर हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के तौर पर काम करता थावह पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला थारिपोर्टों के अनुसार, संदिग्ध ने लाल किले के पास लगभग तीन घंटे तक गाड़ी खड़ी रखी। 

NDTV के अनुसार, वह कथित तौर पर डॉ. अदील अहमद राठेर और डॉ. मुजम्मिल शकील का करीबी सहयोगी था। माना जा रहा है कि सोमवार शाम हुए विस्फोट में नबी की मौत हो गईजम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध की पुष्टि के लिए उसकी मां से डीएनए सैंपल लिया

कथित तौर पर जब उमर को पता चला कि जांचकर्ताओं ने आतंकी मॉड्यूल के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 2,900 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक जब्त कर लिया है, तो वह फरीदाबाद से भाग गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद घबराहट में उसने कथित तौर पर लाल किले के पास घातक विस्फोट कर दिया।

शाहीन सईद

फरीदाबाद में एक बड़े विस्फोटक जखीरे के सिलसिले में गिरफ्तार की गई शाहीन भारत में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद में महिलाओं को भर्ती कराने का काम कर रही थी। उसे जैश-ए-मोहम्मद की महिला शाखा जमात-उल-मोमिनात की भारत का प्रभार सौंपा गया था। इसका नेतृत्व पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर करती है।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उसका पति यूसुफ अजहर कंधार विमान हाईहैक का मास्टरमाइंड था। वह कथित तौर पर 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान मारा गया था। जांचकर्ताओं का कहना है कि उसका मुजम्मिल से घनिष्ठ संबंध था। उसके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे। रिपोर्टों से पता चलता है कि वह उसके साथ रिश्ते में थी, जिससे वह उस मुख्य नेटवर्क से जुड़ गई। उनपर बड़े विस्फोट की योजना बनाने का आरोप है।

सीएनएन-न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहीन ने जम्मू-कश्मीर का कई बार दौरा की। अब उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जांचकर्ताओं को संदेह है कि वह न केवल योजनाबद्ध हमले से अवगत थी। बल्कि इसके फंडिंग में भी उसकी भूमिका थी। राजधानी लखनऊ में ATS और अन्य केंद्रीय एजेंसियों की एक संयुक्त टीम ने दिल्ली विस्फोट मामले में पहले गिरफ्तार की गई डॉक्टर शाहीन के मुत्तकीपुर स्थित आवास पर गहन तलाशी अभियान चलाया।

तारिक अहमद मलिक

जांच आगे बढ़ने के साथ अधिकारियों ने 44 वर्षीय तारिक अहमद मलिक पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा उल्लंघन में शामिल होने का आरोप लगाया है। मलिक उन तीन संदिग्धों में शामिल है जिन्हें जम्मू-कश्मीर के संबूरा गांव से सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में कस्टडी में लिया गया।

डॉ. मुजम्मिल शकील

डॉ. मुजम्मिल शकील को सोमवार सुबह फरीदाबाद के धौज गांव में उनके किराए के घर से 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद बरामद होने के बाद हिरासत में लिया गया था। हालांकि, उसके परिवार ने उस पर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है।

Delhi Blast News Live

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।