Get App

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट साजिश का खुलासा, 8 आतंकियों ने रची थी चार शहरों में धमाकों की योजना

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किले में हुए आतंकी विस्फोट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, अधिकारियों ने खुलासा किया है कि कम से कम 8 संदिग्ध आतंकवादियों ने चार शहरों में हमले की योजना बनाई थी और "कुछ जबरदस्त" करने के लिए लगभग 26 लाख रुपये जुटाए थे।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 11:30 AM
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट साजिश का खुलासा, 8 आतंकियों ने रची थी चार शहरों में धमाकों की योजना
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट साजिश का खुलासा, 8 आतंकियों ने रची थी चार शहरों में धमाकों की योजना

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किले में हुए आतंकी विस्फोट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, अधिकारियों ने खुलासा किया है कि कम से कम 8 संदिग्ध आतंकवादियों ने चार शहरों में हमले की योजना बनाई थी और "कुछ जबरदस्त" करने के लिए लगभग 26 लाख रुपये जुटाए थे। अधिकारियों ने बताया कि सभी आठ संदिग्ध आतंकवादियों ने दो-दो के समूहों में चार शहरों में जाने की योजना बनाई थी, और प्रत्येक समूह को कई IED ले जाने का काम सौंपा गया था।

दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी डॉ. उमर उन नबी, डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील और डॉ. शाहीन ने मिलकर 26 लाख रुपये नकद जुटाए, जो उमर को सौंप दिए गए। बाद में उन्होंने गुरुग्राम, नूंह और आसपास के इलाकों से 3 लाख रुपये का लगभग 26 क्विंटल एनपीके (NPK) फर्टिलाइजर खरीदा, जिसका इस्तेमाल IED तैयार करने के लिए किया जाना था।

सूत्रों के अनुसार, डॉ. उमर उन नबी ने विवादित ढांचे (अयोध्या-बाबरी मस्जिद मामले) के विध्वंस का बदला लेने के लिए 6 दिसंबर के आसपास विस्फोट की योजना बनाई थी, हालांकि, डॉ. मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद उनकी योजना विफल हो गई।

कैसे अल-फला यूनिवर्सिटी बनी आतंकी साजिश का अड्डा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें