Delhi Weather News : राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। शनिवार की शाम करीब 4 बजे दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इस बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी से रहात मिली। वहीं रविावर को भी राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों का मौसम ऐसा बना रहेगा, उसके बारे में मौसम विभाग ने खुद जानकारी दी है।
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट लिया है। शनिवार को कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों तक दिल्ली में ऐसा ही मौसम रहेगा। आईएमडी का अनुमान है कि दिल्ली में रविवार को भी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली में बारिश और तेज हवा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में गर्म रहेगा मौसम
17 से 18 मई के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में लू चलने के आसार हैं। राजस्थान में लू का दौर 22 मई तक जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 18 और 19 मई को लू चलने की संभावना है। बिहार और ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है।
पूर्वोत्तर में भारी बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 17 से 21 मई के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। खासकर 18 और 19 मई को त्रिपुरा, असम और मेघालय में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आज यानी 18 मई को अरुणाचल प्रदेश में भी कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
भारत मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 21 मई के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज-चमक, बिजली गिरने और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इसी अवधि में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 19 से 21 मई के बीच पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।