Get App

Delhi weather: दिल्ली-NCR में मौसम ने बदली चाल, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में 1 मई से हो रही बारिश और आंधी के चलते मौसम ठंडा हो गया है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 22-23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला 8 मई तक जारी रहेगा। एयर क्वालिटी इंडेक्स, दिल्ली 327, नोएडा 150, गाजियाबाद 155 है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2025 पर 8:22 AM
Delhi weather: दिल्ली-NCR में मौसम ने बदली चाल, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी
Delhi weather: IMD के अनुसार, 8 मई तक लगातार बारिश होगी

मई की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। अप्रैल के आखिर तक जहां भीषण गर्मी और लू लोगों को बेहाल कर रही थी, वहीं अब एक मई से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश और ठंडी हवाओं ने गर्मी से बड़ी राहत दी है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में हल्की से मध्यम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान अब 34 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

अचानक आई इस ठंडक ने लोगों को मई में ही जुलाई और अगस्त की बारिश का अहसास करा दिया है। मौसम के इस बदले रूप ने न सिर्फ गर्मी से राहत दी है, बल्कि आम जनजीवन को भी कुछ दिनों के लिए सुकून पहुंचाया है।

लोगों को मिली गर्मी से राहत

बीते कुछ हफ्तों में दिल्ली-NCR भीषण गर्मी और लू की चपेट में था, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया था। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। लेकिन अब मौसम इतना सुहावना हो गया है कि मई के महीने में ही लोगों को जुलाई-अगस्त की बारिश का अनुभव हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें