मई की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। अप्रैल के आखिर तक जहां भीषण गर्मी और लू लोगों को बेहाल कर रही थी, वहीं अब एक मई से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश और ठंडी हवाओं ने गर्मी से बड़ी राहत दी है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में हल्की से मध्यम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान अब 34 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।