Get App

Delhi: करवाचौथ से पहले ये कैसी सजा! सोते हुए पति पर डाला खौलता हुआ तेल, लाल मिर्च, बोली- शोर मचाया तो और डाल दूंगी

दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह 2 अक्टूबर को काम से देर रात घर लौटा, खाना खाया और सोने चला गया। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, "मेरी पत्नी और बेटी पास में ही सो रही थीं। सुबह करीब 3.15 बजे, मुझे अचानक पूरे शरीर में तेज जलन महसूस हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 7:17 PM
Delhi: करवाचौथ से पहले ये कैसी सजा! सोते हुए पति पर डाला खौलता हुआ तेल, लाल मिर्च, बोली- शोर मचाया तो और डाल दूंगी
Delhi: करवाचौथ से पहले अपना ही सुहाग उजाड़ने चली पत्नी! सोते हुए पति पर डाला खौलता हुआ तेल और लाल मिर्च

देश की राजधानी दिल्ली में करवाचौथ से पहले ही एक पत्नी ने अपने सुहाग के साथ एक ऐसी दर्दनाक हरकत कर दी, जिसे सनकर ही आपकी रूह कांप जाएगी। दिनेश जब मदनगीर में अपने घर में सो रहा था, तभी उसकी पत्नी ने उस पर खौलता हुआ तेल और लाल मिर्च पाउडर डाल दिया, जिससे वह तड़पते हुए चीखने चिल्लाने लगा। दिनेश एक दवा कंपनी में काम करता है। 3 अक्टूबर को उसे जली हुई हालत में सफदरजंग अस्पताल लाया गया और उसे गंभीर हालत में ICU में भर्ती कराया गया।

उसी दिन अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के अनुसार, दिनेश की पत्नी ने तड़के करीब तीन बजे उसके शरीर पर गर्म तेल डाल दिया, जब वह सो रहा था। उस समय घर में दंपति की आठ साल की बेटी भी मौजूद थी।

दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह 2 अक्टूबर को काम से देर रात घर लौटा, खाना खाया और सोने चला गया। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, "मेरी पत्नी और बेटी पास में ही सो रही थीं। सुबह करीब 3.15 बजे, मुझे अचानक पूरे शरीर में तेज जलन महसूस हुई। मैंने देखा कि मेरी पत्नी खड़ी होकर मेरे धड़ और चेहरे पर खौलता हुआ तेल डाल रही है। इससे पहले कि मैं उठ पाता या मदद के लिए पुकार पाता, उसने मेरे जले हुए हिस्से पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया।"

जब उसने विरोध किया, तो उसकी पत्नी ने पलटकर कहा, "अगर शोर मचाया तो और गरम तेल डाल दूंगी।" लेकिन दिनेश अपनी चीखें नहीं दबा सका। शोर सुनकर पड़ोसी और नीचे वाली मंजिल पर रहने वाले उसके मकान मालिक का परिवार दौड़कर घर पहुंचा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें