Trump's India Visit: डोनाल्ड ट्रंप जल्द लगाएंगे भारत का चक्कर, PM मोदी को बताया 'ग्रेट मैन'

Trump's India Visit: ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि भारत ने रूस से तेल की खरीद लगभग बंद कर दी है। ट्रंप का यह कमेंट भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर चल रही बातचीत के बीच आया है। दोनों देश जल्द ही एक समझौते पर पहुंच सकते हैं

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 8:23 AM
Story continues below Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत अच्छी चल रही है। ट्रेड पर बातचीत जारी है और वह जल्द ही भारत का दौरा करेंगे। उन्होंने पीएम मोदी को महान व्यक्ति और दोस्त बताया। लेकिन साथ ही एक बार फिर दावा किया कि भारत ने रूस से तेल की खरीद रोक दी है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, "बातचीत अच्छी चल रही है, उन्होंने (पीएम मोदी ने) रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। वह मेरे दोस्त हैं, और हम बातचीत करते हैं और वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं। हम इसका हल निकाल लेंगे, मैं जाऊंगा... प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं जाऊंगा..."

जब ट्रंप से सीधे पूछा गया कि क्या उन्होंने अगले साल भारत यात्रा की योजना बनाई है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, "हो सकता है, हां।" इससे पहले अगस्त में द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रंप इस साल के अंत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का इरादा नहीं रखते हैं।अमेरिका ने भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद पर चिंता जताते हुए भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें 25 प्रतिशत एडिशनल टैरिफ भी शामिल है।


भारत-पाकिस्तान के बीच शांति कराने का फिर किया दावा

ब्रीफिंग के दौरान, ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच शांति समझौता कराने के अपने दावे को दोहराया। उन्होंने कहा, "मैंने जिन 8 युद्धों को समाप्त कराया, उनमें से 5-6 टैरिफ के कारण थे... अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो उन्होंने लड़ाई शुरू की, वे दो परमाणु संपन्न राष्ट्र थे... 8 विमान मार गिराए गए... और मैंने कहा, 'सुनो, अगर तुम लोग लड़ने वाले हो, तो मैं तुम पर टैरिफ लगाऊंगा।' और वे इससे खुश नहीं हुए और 24 घंटे के अंदर, मैंने युद्ध को सुलझा दिया। अगर मेरे पास टैरिफ नहीं होते, तो मैं युद्ध को सुलझा नहीं पाता..."

Train Accident: मुंबई में बड़ा हादसा! सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, 3 यात्री घायल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।