Betting App Case: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, बेटिंग एप केस में होगी पूछताछ

Robin Uthappa: रॉबिन उथप्पा इस मामले में दिल्ली में अब तक समन पाने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। पिछले कुछ हफ्तों में, केंद्रीय जांच एजेंसी सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को, पूर्व TMC सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का भी बयान दर्ज किया गया था

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
इस मामले में तक कई मशहूर हस्तियों से पूछताछ हो चुकी है

1xBet Betting App Case: ED ने पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को एक कथित अवैध ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। सूत्रों के अनुसार, 39 वर्षीय उथप्पा को 22 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं युवराज सिंह से 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि यह मामला 1xBet नामक एक प्लेटफॉर्म से जुड़ा है।

क्रिकेटरों समेत कई हस्तियों पर ED का शिकंजा


रॉबिन उथप्पा इस मामले में दिल्ली में अब तक समन पाने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। पिछले कुछ हफ्तों में, केंद्रीय जांच एजेंसी सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को, पूर्व TMC सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का भी बयान दर्ज किया गया था। अभिनेता उर्वशी रौतेला, जो 1xBet की भारत ब्रांड एंबेसडर हैं, को भी मंगलवार को पेश होने के लिए कहा गया था, हालांकि वह अभी तक नहीं पहुंची हैं। वहीं, बंगाली अभिनेता अंकुश हजरा अपने तय समन पर मंगलवार को ED के सामने पेश हुए।

क्या है '1xBet' से जुड़ा मामला?

यह जांच उस कथित अवैध बेटिंग एप से जुड़ा हुआ है, जिसपर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने और भारी मात्रा में टैक्स चोरी करने का आरोप है। कंपनी के अनुसार, 1xBet बेटिंग एप बिजनेस में 18 साल का अनुभव रखने वाला एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाज है। कंपनी की वेबसाइट और एप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं, और ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं। ED विभिन्न हस्तियों को समन भेजकर इन एप्स से उनके संबंधों, उनके द्वारा अर्जित विज्ञापन शुल्क और उनके बीच कम्युनिकेशन के तरीके को समझने की कोशिश कर रही है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #ED

First Published: Sep 16, 2025 12:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।