अब वोटर आईडी से भी लिंक होगा Aadhaar, चुनाव आयोग की मीटिंग में अहम फैसला
Aadhaar Card Voter ID Linkage: चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का काम मौजूदा कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा। राजधानी दिल्ली में हुई एक अहम बैठक में चुनाव आयोग ने आधार और वोटर आईडी को आपस में जोड़ने की अनुमति दे दी है
चुनाव आयोग ने आधार और वोटर आईडी को आपस में जोड़ने की अनुमति दे दी है।
Aadhaar Card Voter ID Linkage : आधार और वोटर आईडी को जोड़ने को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को हुई एक अहम बैठक में चुनाव आयोग ने आधार और वोटर आईडी को आपस में जोड़ने की अनुमति दे दी है। अब आने वाले महीनों में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान तेज किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सरकार ने पैन कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला किया था।
चुनाव आयोग की अहम बैठक
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को वोटर आईडी (EPIC) और आधार लिंकिंग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के अलावा केंद्रीय गृह सचिव, विधायी विभाग के सचिव, मीटीवाई (MeitY) के सचिव, UIDAI के सीईओ और ECI के तकनीकी एक्सपर्ट ने हिस्सा लिया।
चुनाव आयोग ने कहा कि, वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का काम मौजूदा कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा।
संवैधानिक दायरे में होगा आधार-EPIC लिंकिंग
चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह संविधान के अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के प्रावधानों के तहत की जाएगी। आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए दोहराया कि आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं, बल्कि केवल पहचान का प्रमाण है। UIDAI और ECI के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच इस मुद्दे पर जल्द ही विस्तृत चर्चा होगी, ताकि चुनावी प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जा सके।
चुनाव सुधारों पर CEC का रुख
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पद संभालने के बाद चुनावी सुधारों को लेकर तेजी से कई ठोस कदम उठाए हैं। आयोग के सूत्रों के अनुसार, इन सुधारों का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता, समावेशिता और दक्षता को बढ़ाना है, जिससे आगामी चुनावों को अधिक विश्वसनीय और सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।