Get App

विराट कोहली की नाराजगी के बाद फैमिली रूल में बदलाव करेगा BCCI! प्लेयर्स को करना होगा ये काम

रिपोर्ट में दावा किया गया कि, BCCI अब इस नियम को थोड़ी छूट देने पर विचार कर सकता है। यदि कोई खिलाड़ी विदेशी दौरे के दौरान अपने परिवार को लंबे समय तक साथ रखना चाहता है, तो उसे पहले से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 11:31 PM
Story continues below Advertisement
BCCI, विदेशी दौरों पर फैमिली रूल में बदलाव पर विचार कर सकता है।

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के परिवार की मौजूदगी के नियमों में बदलाव पर विचार कर सकता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद, बोर्ड ने जनवरी 2025 में एक दिशा-निर्देश जारी किया था। इन निर्देशों में खिलाड़ियों को पूरे विदेशी दौरे के दौरान अपने परिवार को साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।

हालांकि, 18 मार्च को समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट में दावा किया गया कि, BCCI अब इस नियम को थोड़ी छूट देने पर विचार कर सकता है। यदि कोई खिलाड़ी विदेशी दौरे के दौरान अपने परिवार को लंबे समय तक साथ रखना चाहता है, तो उसे पहले से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा। इस मामले ने तब तूल पकड़ा, जब भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस नए नियम पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हाई-प्रेशर माहौल में खिलाड़ियों के लिए परिवार का साथ होना बेहद जरूरी होता है, खासकर विदेशी दौरों के दौरान।

विदेशी दौरों के नियमों में ढील!


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के परिवार की मौजूदगी को लेकर बनाए गए नियमों में बदलाव पर विचार कर सकता है। हाल ही में इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया कि BCCI के एक शीर्ष सूत्र ने कहा है, "अगर खिलाड़ी चाहते हैं कि उनके परिवार उनके साथ अधिक समय तक रहें, तो वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। BCCI इस पर अपनी नीति के अनुसार निर्णय लेगा।"

खिलाड़ियों का ऐसा था रिएक्शन

बता दें कि इस साल जनवरी में, BCCI ने विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के परिवार संग रहने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। इस कदम पर खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट की मिली जुली प्रतिक्रिया आई थीं। कई खिलाड़ियों ने इसे डिसिप्लिन के लिए सही बताया, जबकि कुछ ने इसके इमोशनल और मेंटल पहलुओं पर चिंता जताई।

विराट कोहली ने जताई नाराजगी

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, "लोग यह नहीं समझते कि जब आप कठिन परिस्थितियों में होते हैं, तो अपने परिवार के पास लौटना कितना जरूरी होता है। इससे मानसिक शांति और स्थिरता मिलती है।" कोहली ने आगे कहा, "हर इंसान के जीवन में अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं। खेल के दबाव के बीच, जब आप घर लौटते हैं और परिवार के साथ समय बिताते हैं, तो यह आपको सामान्य महसूस कराता है। यह मानसिक रूप से संतुलित रहने में मदद करता है। इसलिए, मैं अपने परिवार के साथ समय बिताने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दूंगा।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 18, 2025 11:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।