Illegal betting app मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार फिल्मी हस्तियों को समन जारी किया है। इनमें राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मांचु लक्ष्मी का नाम शामिल है। इन लोगों को गैर कानूनी बेटिंग एप्स के प्रमोशन के मामले में चल रही जांच के तहत तलब किया गया है। सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि राण दग्गुबाती को 23 जुलाई को, प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा 6 अगस्त और मांचु लक्ष्मी को 13 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया गया है।
मामले में नामजद अन्य को एजेंसी चरणबद्ध तरीके से समन जारी करती रहेगी। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज करने के बाद ईडी 29 एक्टर्स, इनफ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को समन जारी किया गया है। ईडी की यह कार्रवाई पंजगुट्टा, मियापुर, विशाखापट्टनम, सूर्यापेट और साइबराबाद में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद हो रही है। सभी मामले सट्टेबाजी के प्लेटफॉर्म और अवैध सट्टे बाजी ऐप्स को को प्रमोट करने से संबंधित हैं।
इनमें से राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, मांचु लक्ष्मी, श्रीमुखी और श्यामला के खिलाफ जांच चल रही है। इसमें हर्षा सई, भइया सनी यादव और ‘लोकल ब्वॉय नानी’ यूट्यूब चैनल सहित कई सोशल मीडिया पर्सनालिटीज और यूट्यूबर्स का भी नाम है।
पुलिस कंप्लेंट से जांच को मिली हवा
बता दें कि मियापुर के फणींद्र शर्मा ने 19 मार्च 2025 को स्थानीय पुलिस को शिकायत की थी। उन्होंने लिस को अपने स्टेटमेंट में कहा था कि उनकी लोकल्टी में कई युवाओं का सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट के बाद से ऑनलाइन बेटिंग मंचों की तरफ रुझान देखने को मिल रहा है। उन्होंने खुद भी एक बार ऐसी ही एक एप में लगभग निवेश कर दिया था, लेकिन अपने परिवार के मना करने पर वह रुक गये।