Elvish Yadav Firing VIDEO: एक सीसीटीवी फुटेज में रविवार (17 अगस्त) को गुरुग्राम स्थित विवादास्पद यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार तीन बंदूकधारियों ने दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं। हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें रविवार सुबह तीन लोग एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं। नकाबपोश बदमाशों ने यूट्यूबर के सेक्टर 57 स्थित घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। फिर वे मौके से फरार हो गए। गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले के वक्त एल्विस यादव घर पर नहीं थे।
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब यह घटना हुई, तब यादव घर पर नहीं थे। हालांकि, उनके पिता और एक देखभाल करने वाला घर के अंदर थे। लेकिन हमले में कोई घायल नहीं हुआ। यादव के घर पर कम से कम 25 गोलियां चलाई गईं।
यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर 57 में स्थित आवास के बाहर रविवार सुबह मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई और उस वक्त यादव घर पर नहीं थे। हालांकि उनके परिवार के कुछ सदस्य घर में थे लेकिन हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए। इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर FIR दर्ज की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने यादव के सेक्टर 57 स्थित घर पर दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं और फरार हो गए। गोलियां घर के ग्राउंड और पहली मंजिल में लगीं। परिवार के एक सदस्य के अनुसार एल्विश को घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी। वह इस समय हरियाणा से बाहर हैं। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है।
फायरिंग की घटना के कुछ घंटों बाद कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में गोलीबारी की जिम्मेदारी लेते हुए यूट्यूबर पर जुए को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। पोस्ट में बंदूकों के दो चित्र और 'भाऊ गैंग 2020 से' लिखा था। इस गैंग का सरगना पुर्तगाल का भगोड़ा गैंगस्टर हिमांशु भाऊ बताया जा रहा है।
पोस्ट में लिखा था, "आज एल्विश यादव के घर पर जो गोलियां चलाई गईं, वो हम, नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने चलाईं। आज हमने उसे अपना परिचय दिया है। उसने सट्टेबाजी को बढ़ावा देकर कई घर बर्बाद किए हैं। और इन सभी सोशल मीडिया के कीड़ों को हम चेतावनी दे रहे हैं कि अगर कोई सट्टेबाजी को बढ़ावा देता हुआ पाया गया, तो उसे कभी भी फोन या गोली लग सकती है। इसलिए जो भी सट्टेबाजी में शामिल हैं, तैयार रहें।" हालांकि, 'मनीकंट्रोल हिंदी' इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।