Vote Chori Row: गुरकीरत सिंह डांग ने राहुल गांधी के आरोपों को किया खारिज! कांग्रेस नेता ने बताया था 'फर्जी वोटर', शख्स ने दी सफाई

Vote Chori Row: गुरकीरत सिंह डांग की सफाई के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के ऊपर झूठ बोलने का गंभीर आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपों को 'राजनीतिक नाटक' करार दिया और कांग्रेस पर देश से 'झूठ' बोलने का आरोप लगाया

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
Vote Chori Row: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि डांग ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के चार अलग-अलग मतदान केंद्रों पर कई बार वोट डाला

Vote Chori Row: जिस गुरकीरत सिंह डांग को कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने फर्जी वोटर बताया था उसने अब एक वीडियो जारी कर सफाई है। डांग ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज कर दिया है। गुरकीरत सिंह डांग की सफाई के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के ऊपर झूठ बोलने का गंभीर आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपों को 'राजनीतिक नाटक' करार दिया और कांग्रेस पर देश से 'झूठ' बोलने का आरोप लगाया।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि डांग ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के चार अलग-अलग मतदान केंद्रों पर कई बार वोट डाला। बाद में डांग ने इन दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने एक जारी संदेश में इसे निराधार बताया।

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक पोस्ट में कहा, "गुरकीरत सिंह डांग, जिन्हें राहुल गांधी ने तथाकथित वोट चोरी पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निशाना साधा था, उन्होंने पलटवार करते हुए उन्हें एक बुरी तरह से हारने वाला व्यक्ति बताया है। उनसे इस आरोप को साबित करने के लिए सबूत पेश करने की मांग की है कि उन्होंने कई बार वोट दिया।"


उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "यह पहली बार नहीं है...राहुल गांधी का हर दावा जांच के दौरान ध्वस्त हो गया है। राहुल गांधी एक बड़े पैमाने पर झूठे हैं।" राहुल गांधी ने 7 अगस्त को विस्फोटक आरोप लगाते हुए दावा किया कि भारत में चुनावों में 'वोट चोरी' के ज़रिए हेराफेरी की जा रही है।

राहुल गांधी ने बार-बार निर्वाचन आयोग पर मतदाता से जुड़े डेटा में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में 'वोट चोरी' हुई है। आयोग ने कांग्रेस नेता से उन लोगों के नाम जारी करने को कहा है, जिनके बारे में उनका दावा है कि उन्हें वोटर लिस्ट में गलत तरीके से जोड़ा गया या हटाया गया है। साथ ही एक घोषणापत्र भी प्रस्तुत करने को कहा है।

निर्वाचन आयोग ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अपने आरोपों के समर्थन में कोई हलफनामा देने में विफल रहते हैं, तो उन्हें माफी मांगनी होगी। बिहार में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कराने के निर्वाचन आयोग के कदम को लेकर भी विपक्षी दल सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों का दावा है कि इस कदम से करोड़ों पात्र नागरिक कागजों के अभाव में मताधिकार से वंचित हो जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्वाचन आयोग से बिहार में वोटर लिस्ट में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख नामों का डिटेल्स, उन्हें शामिल न करने के कारणों सहित, इलेक्शन कमिशन के वेबसाइट पर जारी करने को कहा है। फिलहाल, शीर्ष अदालत में मामले की सुनावाई जारी है।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बीजेपी से सांठगांठ करने और मतदाताओं की महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हर लोकतंत्र में सत्ता विरोधी लहर हर पार्टी को प्रभावित करती है। लेकिन किसी कारण से बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो इससे प्रभावित नहीं होती।"

डांग ने कहा, "मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूँ कि वे साबित करें कि मैंने चार बार मतदान किया है। अस्वीकृति संबंधी समस्याओं के कारण, चार पहचान पत्र गलती से बन गए थे, लेकिन मैंने चुनाव आयोग के नियमों और विनियमों के अनुसार उन्हें रद्द करने के लिए आवेदन किया था।"

डांग ने दावा किया, "मुझे बदनाम करने के लिए मैं YouTube क्रिएटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।" चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ मिलकर चुनिंदा मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप लगाया। चुनाव आयोग ने इन दावों को खारिज करते हुए ज़ोर देकर कहा कि संशोधन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गई थी।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दिल्ली में ₹11,000 करोड़ की हाईवे परियोजनाओं का किया उद्घाटन, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 17, 2025 2:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।