Delhi St Columbas suicide case: सेंट कोलंबा स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य के सुसाइड नोट में नामजद तीन शिक्षकों को दिल्ली पुलिस ने तलब किया है। बता दें कि शौर्य ने सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया है, दो शिक्षकों से आज पूछताछ की उम्मीद है। उसी स्कूल के दो अन्य शिक्षकों, जिनका नाम नोट में नहीं था, से रविवार को पूछताछ की गई थी।
अधिकारी ने कहा, "हमने उनसे नोट में चार शिक्षकों के व्यवहार के बारे में पूछा और यह भी कि क्या उन्हें छात्र के उत्पीड़न के बारे में पता था।"
शौर्य के पिता प्रदीप पाटिल ने मीडिया को बताया कि वह अपने बेटे के लिए न्याय की मांग को लेकर सोमवार को सेंट कोलंबा स्कूल में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।
पुलिस ने स्कूल के छात्रों से की बातचीत
इससे पहले, पुलिस ने स्कूल के चार-पांच छात्रों से बातचीत की। अधिकारी ने कहा, "मृतक के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके बेटे के दोस्तों ने उन्हें उत्पीड़न के बारे में बताया था। हमने घटना और किस प्रकार का उत्पीड़न किया गया था, इसको समझने के लिए उनसे बात की।"
घटना 18 नवंबर की है। पिता ने आरोप लगाया है कि एक टीचर उनके बेटे को धमका रही थी और कह रही थी कि वह उसके माता-पिता को बुलाकर उसका ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) जारी कर देगी। शिकायत में दावा किया गया है कि टीचर ने उसे धक्का भी दिया। क्लास में जब लड़का फिसलकर गिर गया, तो टीचर ने कथित तौर पर उसे ओवरएक्टिंग के लिए अपमानित किया।
उसके क्लासमेट्स ने पिता को बताया कि जब लड़का रोने लगा, तो टीचर ने कहा कि उन्हें परवाह नहीं है। पिता ने यह भी दावा किया कि स्कूल की प्रिंसिपल, जो उस समय मौजूद थीं, वह भी चुप रहीं।
मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने और साझा इरादे (BNS) की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। साथ ही चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।