Elvish Yadav Firing VIDEO: एक सीसीटीवी फुटेज में रविवार (17 अगस्त) को गुरुग्राम स्थित विवादास्पद यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार तीन बंदूकधारियों ने दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं। हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें रविवार सुबह तीन लोग एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं। नकाबपोश बदमाशों ने यूट्यूबर के सेक्टर 57 स्थित घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। फिर वे मौके से फरार हो गए। गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले के वक्त एल्विस यादव घर पर नहीं थे।