Get App

Smriti Mandhana: पिता के बाद अब स्मृति मंधाना के होने वाले पति पलाश मुच्छल भी बीमार! अस्पताल में भर्ती

Smriti Mandhana Marriage: सोमवार (24 नवंबर को) को खबर आई कि स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के बाद अब उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पलाश की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 2:52 PM
Smriti Mandhana: पिता के बाद अब स्मृति मंधाना के होने वाले पति पलाश मुच्छल भी बीमार! अस्पताल में भर्ती
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के पिता के बाद अब पलाश मुच्छल की भी तबियत बिगड़ गई है

Smriti Mandhana-Palash Muchhal Marriage: स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के कारण भारतीय महिला टीम की इस दिग्गज क्रिकेटर और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मंधाना और पलाश की शादी रविवार (23 नवंबर) को होनी थी। मंधाना अपने पिता से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हैं, जो उनके क्रिकेट करियर में लगातार उनका साथ देते रहे हैं। इस बीच, सोमवार (24 नवंबर को) को खबर आई कि स्मृति के पिता के बाद अब उनके होने वाले पति पलाश को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, पलाश की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। NDTV के अनुसार, पलाश को वायरल इन्फेक्शन और एसिडिटी बढ़ने के कारण इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, मामला सीरियस नहीं था। इलाज के बाद पलाश अब हॉस्पिटल से होटल के लिए निकल चुके हैं।

स्मृति के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत

मंधना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि उनके पिता को रविवार सुबह तबीयत खराब हो गई। मिश्रा ने रविवार को कहा, "स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना आज सुबह नाश्ता करते समय तबीयत बिगड़ने लगी। हमने सोचा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसलिए हमने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वह डॉक्टरों की निगरानी में है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें