Credit Cards

Meeta Baroda Attack: कौन हैं मीता बरोदा? मशहूर सिंगर और एक्टर पर फायरिंग से हड़कंप, बाल-बाल बची जान

Meeta Baroda Gun Attack: मीता बरोदा गुरुवार रात लगभग 11 बजे अपने फार्महाउस पर अपने दोस्तों के साथ बैठे थे। तभी स्थानीय युवकों का एक ग्रुप उनके पास आया और उन्हें अचानक से गालियां देने लगा। जैसे ही मामला बिगड़ा, वहां मौजूद कुछ लोग वहां भाग गए। इसके कुछ ही देर बाद तीन राउंड गोलीबारी की सूचना मिली। इनमें से दो हवा में और एक सीधे मीता पर फायरिंग की कोशिश की गई

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
Meeta Baroda Gun Attack: मीता बरोदा पर जानलेवा हमला कथित तौर पर पुरानी राजनीतिक रंजिश के कारण हुई

Meeta Baroda Gun Attack: हरियाणा के सोनीपत में मशहूर हरियाणवी सिंगर और एक्टर मीता बरोदा पर सरेआम फायरिंग हुई है। गोलीबारी उस वक्त हुई, जब बरोदा सोनीपत के एक गांव में अपने निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की साइट पर दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान एक हमलावार गाली गलौज करते हुए वहां पहुंचा और पिस्टल निकाल कर सिंगर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। आरोपी ने दो राउंड हवा में गोली चलाई। फिर सीधे तीसरी गोली मीता को मारने की कोशिश की, लेकिन फायर नहीं कर पाया।

इसी दौरान मीता ने अपनी जान बचाने के लिए आरोपी को दबोच लिया। उन्होंने उसके पास से दो पिस्टल छिन लिए। यह जानलेवा हमला कथित तौर पर पुरानी राजनीतिक रंजिश के कारण हुई। 'न्यूज 18' के मुताबिक हमलावर की पहचान मंजीत के तौर पर हुई है। वह अपने तीन-चार साथियों के साथ आया और मीता बरोदा पर फायरिंग शुरू कर दिए। सिंगर मीता बरोदा ने बताया कि आरोपी हमलावार उसी के गांव से है। उसने राजनीतिक द्वेष की भावना के कारण जानलेवा हमला किया है।

गाली देने के बाद की फायरिंग


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मीता बरोदा गुरुवार रात लगभग 11 बजे अपने फार्महाउस पर अपने दोस्तों के साथ बैठे थे। तभी स्थानीय युवकों का एक समूह उनके पास आया और उन्हें गालियां देने लगा। जैसे ही मामला बिगड़ा, वहां मौजूद कुछ लोग वहां भाग गए। कुछ ही देर बाद तीन राउंड गोलीबारी की सूचना मिली। इनमें से दो हवा में और एक सीधे मीता पर फायरिंग की कोशिश की। गनीमत रही कि गोली निशाने से चूक गई, जिससे मीता की जान बच गई।

फिर वह और उनके साथी सुरक्षित घटनास्थल से चले गए। गोलीबारी के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की एक टीम भी तैनात की गई है। शुरूआती जांच से पता चलता है कि यह हमला किसी पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा हो सकता है।

कौन हैं मीता बरोदा?

मीता बरोदा मूल रूप से सोनीपत के रहने वाले हैं। मीता बरोदा हरियाणवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। 10वीं क्लास तक पढ़े मीता को अभिनेता-निर्देशक सोनू राठी और उनके गुरु अजमेर की बदौलत "म्हारे गाम का पानी..." गाने में पहला ब्रेक मिला। तब से वह अपने गाने खुद लिखते और गाते रहे हैं। अक्सर खुद को वह सिंगर से पहले गीतकार बताते रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अटल क्लीनिक अब मदर टेरेसा क्लीनिक होगा... झारखंड सरकार के नाम बदलने पर सियासी उबाल, BJP भड़की

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों से कहा, "अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं" इस बीच, मीता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस फायरिंग ने राज्य में खलबली मचा दी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।