Bhubaneswar Fire News: भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक बार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपट इतनी ज्यादा थी की तेजी से पास के एक फर्नीचर शोरूम में फैल गई। सूचना पर पहुंची सात दमकल गाड़ियों की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
दमकल विभाग के अधिकारी रमेश माझी ने बताया कि कंट्रोल रूम को सुबह 8:50 बजे सूचना मिली। सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके के लिए रवाना किए गए और दमकलकर्मी 9:15 बजे तक वहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया में किसी तरह की देरी नहीं हुई। दमकलकर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
आग लगने का कारण का पता नहीं चला
रमेश माझी ने पुष्टि की है कि मामाल पूरी तरह कंट्रोल में है और आग को पास की दुकानों या इमारतों में फैलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।
हालांकि, अधिकारियों ने आशंका जताई है कि ये आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट या संचालन संबंधी लापरवाही के कारण हो सकती है, लेकिन जगह पूरी तरह ठंडी होने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह से बार में मौजूद सभी सामान आग में जलकर राख हो चुका है।
वहीं स्थानिय लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बार अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था। जिससे नियमों के पालन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
बता दें कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और आग लगने के कारणों के साथ-साथ बार के लाइसेंस संबंधी स्थिति पर भी अलग से जांच शुरू कर दी है।