Get App

Gadchiroli: गढ़चिरौली में हुआ बड़ा एनकाउंटर, पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार हार्डकोर नक्सली ढेर

Gadchiroli: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा के पास हाल ही में खोले गए एफओबी (फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस) कवांडे के आसपास माओवादियों की मौजूदगी की पक्की जानकारी मिलने पर यह अभियान चलाया गया। एडिशनल एसपी रमेश के नेतृत्व में सी60 कमांडो की 12 टीमें (करीब 300 जवान) और सीआरपीएफ के एक दल ने मिलकर कल दोपहर भारी बारिश के बीच कवांडे और नेलगुंडा से इंद्रावती नदी की ओर सर्च ऑपरेशन शुरू किया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 3:19 PM
Gadchiroli: गढ़चिरौली में हुआ बड़ा एनकाउंटर, पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार हार्डकोर नक्सली ढेर
Chhattisgarh Encounter: महाराष्ट्र पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है।

Gadchiroli : महाराष्ट्र पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है। गढ़चिरौली जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में चार कुख्यात माओवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से चार शवों के साथ एक स्वचालित सेल्फ-लोडिंग राइफल, दो .303 राइफल, एक भरमार बंदूक, वॉकी-टॉकी, कैंपिंग का सामान बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह माओवादियों ने अचानक सी60 कमांडो पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की>

चार माओवादी ढे़र

इस सफलता के बाद गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा के पास हाल ही में खोले गए एफओबी (फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस) कवांडे के आसपास माओवादियों की मौजूदगी की पक्की जानकारी मिलने पर यह अभियान चलाया गया। एडिशनल एसपी रमेश के नेतृत्व में सी60 कमांडो की 12 टीमें (करीब 300 जवान) और सीआरपीएफ के एक दल ने मिलकर कल दोपहर भारी बारिश के बीच कवांडे और नेलगुंडा से इंद्रावती नदी की ओर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

आज सुबह माओवादियों ने अचानक सी60 कमांडो पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी चलती रही, जिसमें चार माओवादी मारे गए। गढ़चिरौली पुलिस के मुताबिक, यह ऑपरेशन माओवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें