गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि हिंदू रक्षा दल (HRD) के 10 सदस्यों को शालीमार गार्डन में उनके कार्यालय से तलवारें बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों से आठ तलवारें भी बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, शालीमार गार्डन पुलिस स्टेशन में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से 30 लोगों की पहचान अभी बाकी है। 29 दिसंबर को शालीमार गार्डन एक्स-2 स्थित हिंदू रक्षा दल कार्यालय में तलवारें बांटे जाने की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई।
