Credit Cards

त्योहारी सीजन में GST रेट कट से महाबचत! दूध, पनीर, सुई, डायपर और AC समेत सैकड़ों चीजें हुईं सस्ती, जानिए किन-किन चीजों के घटे दाम?

GST 2.0 Benefits: पीएम मोदी ने जीएसटी में होने वाले रिफॉर्म को आम आदमी के लिए 'दिवाली का तोहफा' बताया था। अब जीएसटी 2.0 में 5% और 18% के दो मुख्य स्लैब होंगे। हालांकि, तंबाकू और सिगरेट जैसे 'सिन गुड्स' पर 40% का टैक्स जारी रहेगा

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
अमूल का 100 ग्राम मक्खन अब 62 रुपये की जगह 58 रुपये में मिलेगा, जबकि घी की कीमतें 40 रुपये कम होकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं

GST 2.0: त्योहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले देश के करोड़ों लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आज से जीएसटी दरों में कटौती लागू हो गई है, जिससे सुई से लेकर एसी और डायपर तक सैकड़ों चीजें सस्ती हो गई है। नवरात्रि के पहले दिन से ही ग्राहकों को इसका सीधा लाभ मिलना शुरू हो गया है। सरकार के इस कदम से उपभोक्ता वस्तुओं से लेकर घरेलू उपकरणों तक की कीमतों में भारी कमी आई है, जिससे ग्राहकों की जेब पर बोझ कम होगा।

सस्ते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण

घरेलू उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनियों ने कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है, जिसका फायदा सोमवार यानी आज से मिलने लगा है। एयर कंडीशनर की कीमतों में 4,500 रुपये तक की कमी की गई है, जबकि डिशवॉशर 8,000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं। वोल्टास, डाइकिन, गोदरेज, पैनासोनिक और हायर जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स की नई प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। इन कंपनियों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में उनकी बिक्री में डबल डिजिट की ग्रोथ होगी।


डेयरी और पैकेज्ड प्रोडक्ट्स पर भी राहत

रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों में भी बड़ी राहत मिली है। अमूल और मदर डेयरी जैसे प्रमुख डेयरी ब्रांड्स ने अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने का ऐलान किया है। अमूल का 100 ग्राम मक्खन अब 62 रुपये की जगह 58 रुपये में मिलेगा, जबकि घी की कीमतें 40 रुपये कम होकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इसी तरह, मदर डेयरी का 1 लीटर यूएचटी दूध अब 77 रुपये से घटकर 75 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, आइसक्रीम, फ्रोजन फूड्स, पनीर और चीज जैसे उत्पाद भी सस्ते हो गए हैं।

रेल मंत्रालय ने पैकेज्ड पानी की ब्रांड 'रेल नीर' की कीमतों में भी कटौती की है। अब एक लीटर बोतल 15 रुपये की जगह 14 रुपये में मिलेगी, जबकि 500 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 9 रुपये हो गई है।

छोटे सामान से लेकर बड़े उत्पाद तक... ये भी हुए सस्ते

जीएसटी रेट में कटौती का फायदा लगभग हर वर्ग के सामान पर मिलेगा। 12% से 5% के स्लैब में आए कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स की लिस्ट इस प्रकार है:

दैनिक उपयोग की वस्तुएं: सूखे हुए बादाम, पिस्ता जैसे नट्स, टूथ पाउडर, मोमबत्तियां, माचिस, डायपर, बच्चों को दूध पिलाने की बोतलें और सिलाई की सुइयां।

घरेलू और इलेक्ट्रॉनिक सामान: टेबलवेयर, किचनवेयर, सिलाई मशीनें और उनके पुर्जे, साइकिलें और उनके पुर्जे, केरोसिन बर्नर, लैंप और फर्नीचर।

अन्य: 2,500 रुपये तक के जूते, कॉटन और जूट के बैग, छतरियां, हेयरपिन, कंघी, अंजीर, खजूर और ताजे फल जैसे संतरे, अंगूर, आम और नींबू भी सस्ते हो गए हैं।

कम हुए टैक्स स्लैब जिससे फायदे ही फायदे

सरकार ने जीएसटी के 12% और 28% वाले दो स्लैब को खत्म कर दिया है, जिससे यह 'वन नेशन, वन टैक्स' की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित हुआ है। पीएम मोदी ने पहले ही इसे आम आदमी के लिए 'दिवाली का तोहफा' बताया था। जीएसटी 2.0 में 5% और 18% के दो मुख्य स्लैब होंगे। हालांकि, तंबाकू और सिगरेट जैसे 'सिन गुड्स' पर 40% का टैक्स जारी रहेगा। इस कदम से न केवल ग्राहकों को कीमतों में कमी का लाभ मिलेगा, बल्कि कारोबारियों के लिए भी नियमों का पालन करना आसान होगा और यह देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।