Mirzapur Train Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी मृतक कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए थे। ये श्रद्धालु चोपन पैसेंजर ट्रेन से उतरने के बाद गलत दिशा से प्लेटफॉर्म पार करके स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब गोमो-चोपन पैसेंजर से उतरे श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पार कर रहे थे और दूसरी तरफ से हावड़ा से कालका की ओर जा रही कालका मेल (एक्सप्रेस ट्रेन) की चपेट में आ गए। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ में भी हुआ था भीषण ट्रेन हादसा
बीते दिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ था। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से भीषण टक्कर हो गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोकल ट्रेन का पहला कोच मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे पर चढ़ गया था। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया था और मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख तथा घायलों को ₹50 हजार के मुआवजे की घोषणा की थी।