Credit Cards

हल्दीराम के डायरेक्टर के साथ ₹9.38 करोड़ की ठगी, मुंबई के 4 लोगों पर FIR

Weekly Gainers: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (7 से 11 जुलाई) गिरावट के साथ बंद हुए। अर्निंग सीजन और भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी अनिश्चतता के चलते निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 932.42 अंक या 1.11 फीसदी गिरकर 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरावट के बावजूद कई शेयरों ने इस हफ्ते अपने निवेशकों को दमदार कमाई

अपडेटेड Jul 12, 2025 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
कमल अग्रवाल, खुद भी ओम इंडस्ट्रीज नाम की एक कंपनी के मालिक हैं

देश की जानी-मानी मिठाई और नमकीन कंपनी हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Haldiram Foods International Ltd ) के डायरेक्टर कमल अग्रवाल के साथ 9.38 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी मुंबई के चार लोगों ने की, जिन्होंने उन्हें एक फर्जी निवेश के बदले में भारी रिटर्न का झांसा दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। यह मामला नागपुर के कलमना पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

कमल अग्रवाल, खुद भी ओम इंडस्ट्रीज नाम की एक कंपनी के मालिक हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खुद को एक सूखे मेवे की कंपनी ‘रॉयल ड्रायफ्रूट प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़ा बताया और निवेश पर 76% हिस्सेदारी का लालच देकर भारी रकम हड़प ली।

कौन हैं आरोपी?

कलमना पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मुंबई के बांद्रा निवासी समीर अब्दुल हुसैन ललानी (51), उनकी पत्नी हीना ललानी (47), बेटा अलीशान ललानी (25) और ठाणे जिले के कल्याण निवासी प्रकाश भोसले के रूप में हुई है।


ऐसे की गई ठगी

पुलिस ने बताया कि शुरुआत में आरोपियों ने कमल अग्रवाल के इनवेस्टमेंट अधिकारी से संपर्क किया। उन्होंने फर्जी बैलेंस शीट्स, बिजनेस रिकॉर्ड और झूठे डॉक्यूमेंट्स पेश करके निवेश के लिए भरोसा दिलाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "उन्होंने अग्रवाल को बताया कि अगर 12.5 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, तो उन्हें कंपनी में 35% पार्टनरशिप मिलेगी।"

इसके बाद, जनवरी से जून 2023 के बीच कमल अग्रवाल ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए आरोपियों को 4.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। कुल मिलाकर, उन्होंने 9.38 करोड़ रुपये का निवेश किया, इस वादे पर कि उन्हें कंपनी में 76% हिस्सेदारी मिलेगी।

ऐसे हुआ ठगी का खुलासा

अग्रवाल को जब इस निवेश में कुछ गड़बड़ी का शक हुआ, तो उन्होंने डॉक्यूमेंट्स की असली जांच करवाई। रिपोर्ट में पाया गया कि सभी दस्तावेज फर्जी और गढ़े गए थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- Weekly Gainers: सिर्फ एक हफ्ते में 56% तक रिटर्न, इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।