Delhi-NCR Heatwave News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। दिल्ली में सोमवार (10 जून, 2025) को तापमान 48.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। देश की राजधानी में मंगलवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी देते हुए अगले दो दिनों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। अलर्ट में लोगों को सतर्क रहने और चल रही हीटवेव से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने की चेतावनी दी गई है। सोमवार को तापमान इतना ज्यादा था कि शरीर को 48.9 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस हुई।