Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी (JSP) ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। हालांकि पार्टी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर स्वयं चुनाव लड़ेंगे या नहीं। जारी लिस्ट में भोजपुरी गायक रितेश पांडे, पूर्व आईपीएस अधिकारी आर के मिश्रा, प्रख्यात समाजवादी नेता स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर और थर्ड जेंडर समुदाय से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार प्रीति किन्नर जैसे नाम शामिल हैं। प्रीति किन्नर गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जो अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के लिए आरक्षित है।
