IMD Rain Alert: दिल्ली-NCR में बुधवार (9 जुलाई) को मूसलाधार मानसून की बारिश हुई। इससे उमस से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम लग गया। हरियाणा के गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं गाजियाबाद में भारी जाम देखने को मिला। मौसम विभाग ने गुरुवार (10 जुलाई) को यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यूपी के कई जिलों में 13 जुलाई तक बारिश जारी रहने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली-NCR में भी आज फिर से बारिश होने की 'रेड अलर्ट' जारी की गई है।
दिल्ली के नेहरू प्लेस, अरबिंदो मार्ग, कैलाश कॉलोनी, लाजपत नगर, सिरी फोर्ट रोड, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड, जी के मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 सहित शहर के कई हिस्सों से जलभराव और ट्रैफिक बाधित होने की खबरें आईं।
बुधवार शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच नजफगढ़ मौसम केंद्र ने 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। इसके बाद आया नगर में 50.5 मिमी, प्रगति मैदान में 37 मिमी, नॉर्थ कैंपस में 22 मिमी, पूसा में 30 मिमी, पालम में 14.4 मिमी, इग्नू में 11.5 मिमी, जनकपुरी में 4 मिमी, नारायणा में 6.5 मिमी और लोधी रोड में 1.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बीच, सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र ने केवल 1.4 मिमी बारिश दर्ज की।
दिल्ली में 'रेड अलर्ट' जारी
बुधवार शाम को लोक निर्माण विभाग (PWD) कंट्रोल रूम में जलभराव की करीब 29 शिकायतें आईं। ये शिकायतें न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, झिलमिल अंडरपास, लोनी गोल चक्कर, दुर्गापुरी चौक, वजीराबाद रोड और यमुना विहार तथा आसपास के इलाकों से थीं। इस बीच, अपने ताजा पूर्वानुमान में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है।
दिन में पहले शहर के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया था। लेकिन दोपहर तक 'ऑरेंज अलर्ट' जारी कर दिया गया। अब लेटेस्ट वेदर अपडेट में इसे 'रेड अलर्ट' कर दिया गया है।
IMD ने कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मध्यम से तेज बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने का आशंका है। गरज के साथ छींटे पड़ने और मध्यम से भारी बारिश के अनुमान के बीच विभाग ने लोगों से खुले स्थानों से बचने, पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने, कमजोर दीवारों और ऐसे ढांचों से दूर रहने तथा जल निकायों के पास जाने से बचने का आग्रह किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
यूपी में भी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली और बड़ौत जैसे जिलों में भारी बारिश की आशंका है। नोएडा में क्लास 1 से 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 40 जिलों में गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।