Credit Cards

‘I love Muhammad’ पर बरेली में बवाल, पुलिस पर पत्थरबाजी, लाठीचार्ज

I Love Mohammad Controversy : जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को ‘I love Muhammad’ पोस्टर के समर्थन में प्रदर्शन का बुलाया था

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
बता दें कि मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को ‘I love Muhammad’ पोस्टर के समर्थन में प्रदर्शन का

I Love Mohammad Controversy : उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया है। मौलाना तौकीर रजा के समर्थक ज्ञापन देने के लिए जुटे थे तभी भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।  पुलिस ने उपद्रवियों पर जमकर लाठियां भांजी और भीड़ को तीतर-बीतर किया। प्रदर्शनकारी 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को ‘I love Muhammad’ पोस्टर के समर्थन में प्रदर्शन का बुलाया था।


बता दें कि बरेली के इस्लामी धर्मगुरु मौलाना तौकीर रज़ा ने “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद के विरोध में बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर सहित देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को इस्लामिया ग्राउंड में धरना दिया जाएगा। धरने की घोषणा के बाद बरेली प्रशासन सक्रिय हो गया। अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर साफ संदेश दिया कि शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज़िला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह ने बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत बिना अनुमति किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। हालात पर काबू रखने के लिए शहर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी और करीब 50 इंस्पेक्टर शामिल थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।