आधार या वोटर आईडी कार्ड नहीं तो किन दस्तावेजों से साबित होगी आपकी भारतीय नागरिकता?

अदालत ने कथित तौर पर बांग्लादेशी नागरिक बाबू अब्दुल रूफ सरदार को जमानत देने से इनकार कर दिया, जो बिना वैध पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेजों के अवैध रूप से भारत में घुस आया था। उसने कथित तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और भारतीय पासपोर्ट जैसे जाली भारतीय दस्तावेज हासिल किए थे

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 8:26 PM
Story continues below Advertisement
आधार या वोटर आईडी कार्ड नहीं तो किन दस्तावेजों से साबित होगी आपकी भारतीय नागरिकता?

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि कोई व्यक्ति सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर ID जैसे दस्तावेज रखने से भारत का नागरिक नहीं बन जाता। शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले एक कथित बांग्लादेशी व्यक्ति को जमानत देने से इनकार करते हुए की। जस्टिस अमित बोरकर की बेंच ने कहा कि नागरिकता अधिनियम के प्रावधान यह तय करते हैं कि भारत का नागरिक कौन हो सकता है और नागरिकता कैसे प्राप्त की जा सकती है।

अदालत ने कथित तौर पर बांग्लादेशी नागरिक बाबू अब्दुल रूफ सरदार को जमानत देने से इनकार कर दिया, जो बिना वैध पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेजों के अवैध रूप से भारत में घुस आया था। उसने कथित तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और भारतीय पासपोर्ट जैसे जाली भारतीय दस्तावेज हासिल किए थे।

न्यायमूर्ति बोरकर के अनुसार, संसद ने 1955 में नागरिकता अधिनियम पारित किया था, जिससे नागरिकता लेने के लिए एक स्थायी और पूरा सिस्टम बनाया गया है।


आइए देखें उन दस्तावेजों की पूरी लिस्ट, जिन्हें भारत सरकार नागरिकता का वैध प्रमाण मानती है:

इंडियन पासपोर्ट

भारतीय पासपोर्ट भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से दिया जाता है। यह एक जरूरी दस्तावेज है, जो दिखाता है कि कोई व्यक्ति भारत का नागरिक है। इस पासपोर्ट की मदद से विदेश यात्रा करना संभव होता है। यह दूसरे देशों के वीजा लेने में भी काम आता है।

राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र

राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र (Nationality Certificate) खास मामलों में जिला अधिकारी या राज्य सरकार देती है। इसे कोर्ट, जिला मजिस्ट्रेट या कभी-कभी गृह मंत्रालय भी जारी कर सकता है। भारत में यह सर्टिफिकेट केवल कुछ विशेष और खास वजहों से दिया जाता है।

राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र तब चाहिए होता है, जब किसी व्यक्ति को अपनी भारतीय नागरिकता साबित करनी होती है, जैसे कि सरकार की नौकरी पाने के लिए, किसी शिक्षा संस्थान में खास कोटा के तहत दाखिले के लिए, या कोई कानूनी काम होने पर।

अगर पासपोर्ट या न्यूट्रलाइजेशन सर्टिफिकेट जैसा कोई दूसरा प्रमाण नहीं है, तब यह जरूरी होता है। उस व्यक्ति को भी यह चाहिए, जो भारत में जन्मा हो लेकिन उसके माता-पिता विदेशी हों।

सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करते समय कुछ जरूरी कागज जमा करने होते हैं, जैसे: जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता की नागरिकता के प्रमाण (पासपोर्ट या वोटर आईडी), स्कूल प्रमाणपत्र और निवास का प्रमाण (जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, या वोटर आईडी)।

न्यूट्रलाइजेशन सर्टिफिकेट

न्यूट्रलाइजेशन सर्टिफिकेट वो दस्तावेज है, जो किसी व्यक्ति को तब मिलता है, जब वह भारत में कुल मिलाकर 12 साल से रहता हो, जिसमें आवेदन करने से पहले लगातार 12 महीने और पूरे 11 साल शामिल हों। साथ ही, उसे नागरिकता अधिनियम के तीसरे शेड्यूल में बताई गई सभी शर्तें पूरी करनी होती हैं।

बर्थ सर्टिफिकेट और जन्म प्रमाणपत्र

जन्म प्रमाणपत्र बच्चे के जन्म के बाद संबंधित सरकारी अधिकारियों की ओर से जारी किया जाता है। इसमें बच्चे का जन्म स्थान, माता-पिता की भारतीय नागरिकता और नागरिकता अधिनियम की शर्तों का पालन शामिल होता है। यह प्रमाणपत्र "जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969" के तहत जारी किया जाता है।

नागरिकता साबित करने के लिए नहीं माने जा सकते ये दस्तावेज?

जहां तक नागरिकता साबित करने की बात है, आधार कार्ड सिर्फ पहचान और पता दिखाता है, वोटर आईडी कार्ड वोट देने का अधिकार देता है लेकिन ये नागरिकता का प्रमाण नहीं हैं। ड्राइविंग लाइसेंस भी केवल गाड़ी चलाने का अधिकार देता है, नागरिकता नहीं।

हाई कोर्ट ने कहा है कि सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी होने से कोई व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं माना जा सकता क्योंकि ये दस्तावेज केवल पहचान या सुविधाएं पाने के लिए होते हैं और नागरिकता के लिए जरूरी कानूनी शर्तों को पूरा नहीं करते।

इसके अलावा, एक मामले में जब सरदार नाम के व्यक्ति को जमानत नहीं मिली, तो न्यायालय ने बताया कि उसके दस्तावेजों की जांच अभी चल रही है और मामला अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सुबह 4 बजे शुरू होगी दिल्ली मेट्रो, जानें पूरी डिटेल्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 13, 2025 8:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।