India-Pakistan Ceasefire : भारत और पाकिस्तान ने अमेरिका की मध्यस्थता के बाद युद्धविराम पर सहमति जता दी है। इसे लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल ट्रंप ने ऐलान किया। भारत के विदेश सचिव विक्रमी मिसरी ने MEA की प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम लागू हो गया है। बता दें कि ये कदम तब उठाया गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार ड्रोन हमले, गोलेबारी और तनावपूर्ण हालात बने हुए थे।
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं। जेडी वेंस और मैंने भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक शामिल हैं।
बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की। उन्होंने दोनों देशों से तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति स्थापित को लेकर मिलकर काम करने की अपील की थी। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, 'पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।'
भारत के विदेश सचिव विक्रमी मिसरी ने MEA की प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम लागू हो गया है। भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर लागू किया है। आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO की बात हुई। इसके बाद सीजफायर शाम 5 बजे से लागू हो गया है।