India-Pakistan News : पाकिस्तान ने जम्मू में किए ड्रोन अटैक, कायराना हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत

India-Pakistan News : पाकिस्तान की हमलों की कोशिश के बीच भारत में हाई लेवल मीटिंग चल रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हैं

अपडेटेड May 09, 2025 पर 10:23 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए।

India-Pakistan News : पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन नापाक हरकत की है। शुक्रवार शाम को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन अटैक किया गया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में फिर से ड्रोन अटैक की कोशिश की है। जैसलमेर, बाड़मेर का उतरलाई, फलौदी, और पोकरण में ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। सभी ड्रोन को हवा में मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू में करीब 100 ड्रोन को मार गिराया गया है।

पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग

सांबा, जम्मू और पठानकोट में ड्रोन गतिविधियों के साथ शेलिंग और ब्लैकआउट की खबरें हैं। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी, नॉवगाम-हंडवाड़ा सेक्टर और पुंछ में भी गोलाबारी जारी है। पाकिस्तान की हमलों की कोशिश के बीच भारत में हाई लेवल मीटिंग चल रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक कर रहे हैं।  इसमें एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हैं।


वहीं पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी के बाद कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों – बारामुल्ला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा – में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों और बंकरों में भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह निकासी तब शुरू हुई जब भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के जवाब में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के नागरिक इलाकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

LoC के पास से खाली कराए गए गांव

7 मई से जारी इस गोलीबारी में अब तक एक महिला की मौत हो चुकी है और 18 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तानी हमले में 100 से ज़्यादा घर, 24 से अधिक दुकानें और करीब 12 सरकारी इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। सबसे ज़्यादा लोगों को कुपवाड़ा जिले के करनाह और माछिल इलाकों से निकाला गया है। इसके अलावा बारामुल्ला जिले के उरी और बांदीपोरा के कुछ गांवों से भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।